TRENDING TAGS :
Helmet Campaign In UP: उत्तर प्रदेश में शुरू होगा नया अभियान, नहीं मिलेगा इन वाहनों को पेट्रोल
Helmet Campaign In UP: देश में बड़ी संख्या में सड़क हादसे बढ़ रहे है, जिनसे लोगों की जान भी जा रही है
Helmet Campaign In UP(photo-social media)
Helmet Campaign In UP: देश में बड़ी संख्या में सड़क हादसे बढ़ रहे है, जिनसे लोगों की जान भी जा रही है। इसलिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, यह फैसला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से किया गया है। सितंबर महीने की शुरुआत से ही पूरे राज्य में नए अभियान को चलाया जाने वाला है। इसका खास फैसला लोगों को समझाया जाने के लिए लिया गया है। चलिए इसकी जानकारी पर नजर डालते हैं।
बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल
उत्तर प्रदेश में सितंबर से नए अभियान की शुरुआत होगी, इस अभियान को मुख्य तौर पर दो पहिया वाहनों के लिए लागु किया जाने वाला है। इसके लिए बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहनों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने कहा कि अभियान पूरी तरह से सार्वजनिक हित में है, पहिया वाहनस्वामी शीघ्र ही हेलमेट के साथ आने की आदत विकसित करेंगे। इससे ईंधन बिक्री पर भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। तेल विपणन कंपनियां—IOCL, BPCL और HPCLतथा सभी पेट्रोल पम्प संचालकों से रिक्वेस्ट की है। नागरिक, उद्योग और प्रशासन मिलकर ही सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु एवं गंभीर चोटों को कम करने के राष्ट्रीय लक्ष्य की ओर से यह कदम बढ़ाया गया है।
सरकार ने की खास अपील
यूपी की योगी सरकार ने जनता से खास अपील की है कि वह इन प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूरी तरह से अपना सहयोग करें, जिससे जनपद स्तर पर सभी संबंधित विभाग एक साथ नागरिक सुरक्षा के इस उद्देश्यमूलक प्रयास को अच्छे से आगे बढ़ाया जाए। इसमें पुलिस, राजस्व/जिला प्रशासन तथा परिवहन विभाग के अधिकारी प्रवर्तन की मुख्य जिम्मेदारी निभाएं। देश में भले ही नियम कानून बनाए गए हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोग दो पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट नहीं पहनते है। जबकि हेलमेट लगाने के कारण हादसे के समय सिर को गंभीर चोट नहीं लगती है। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 129 के तहत दोपहिया वाहन चालक और पिलियन राइडर के लिए हेलमेट को अनिवार्य कर दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!