Mathura News: राधाष्टमी पर बरसाना व वृंदावन में ट्रैफिक डायवर्जन लागू

Mathura News: राधाष्टमी पर बरसाना व वृंदावन में ट्रैफिक प्लान और पार्किंग व्यवस्था

Amit Sharma
Published on: 29 Aug 2025 9:17 AM IST (Updated on: 29 Aug 2025 9:29 AM IST)
Mathura News: राधाष्टमी पर बरसाना व वृंदावन में ट्रैफिक डायवर्जन लागू
X

Barsana traffic diversion

Mathura News: बरसाना और वृंदावन में राधाष्टमी पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। यह व्यवस्था 29 अगस्त रात 7 बजे से 31 अगस्त तक लागू रहेगी श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। बरसाना की ट्रैफिक व्यवस्था इस प्रकार से होगी छाता से बरसाना नंदगांव से बरसाना और गोवर्धन से बरसाना की ओर आने वाले भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे राणा की प्याऊ, गोवर्धन रोड नाला राधा बिहारी इंटर कॉलेज मार्ग और कामा रोड से बरसाना की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा रोडवेज व नगर निगम की बसें गोवर्धन से आकर पार्किंग नंबर 16 तक ही जा सकेंगी।

श्रद्धालुओं की बसें निर्धारित पार्किंग स्थलों तक ही जा पाएंगी गोवर्धन रोड पर पार्किंग नंबर छाता रोड पर पार्किंग नंबर 28 और नंदगांव-कोसी रोड पर पार्किंग नंबर 37 डायवर्जन मार्ग तय किए गए हैं। कोसीकलां से बरसाना होते हुए गोवर्धन आने वाले वाहन छाता होकर जाएंगे। वहीं गोवर्धन से कोसीकलां जाने वाले वाहन भी छाता मार्ग से होकर निकलेंगे। वृंदावन की ट्रैफिक व्यवस्था को इस प्रकार कीया गया है छटीकरा से वृंदावन की ओर भारी वाहन और बसें प्रतिबंधित रहेंगी मल्टीलेवल पार्किंग से आगे किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।

वैष्णो देवी पार्किंग रुकमणि बिहार गोलचक्कर सौ सैया और पानीगांव चौराहा से वृंदावन की ओर बड़े व भारी वाहन पूरी तरह रोके जाएंगे यमुना पुल से परिक्रमा मार्ग और एनएच-19 कट से वृंदावन की ओर भी किसी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा गोकुल रेस्टोरेंट व मसानी चौराहा से वृंदावन की ओर जाने वाले भारी वाहन बंद रहेंगे।इन प्रतिबंधों से एम्बुलेंस, फायर सर्विस और अन्य आकस्मिक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें ताकि राधाष्टमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!