Mathura News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृन्दावन में 15 से 17 अगस्त तक विशेष यातायात व्यवस्था

Mathura News: वैष्णोदेवी पार्किंग से आगे सभी प्रकार के भारी वाहन, बड़ी और छोटी बसें वृन्दावन की ओर पूरी तरह रोक दी जाएंगी।

Amit Sharma
Published on: 14 Aug 2025 7:10 PM IST
Special transport arrangements in Vrindavan from August 15 to 17 on Shrikrishna Janmashtami
X

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृन्दावन में 15 से 17 अगस्त तक विशेष यातायात व्यवस्था (Photo- Newstrack)

Mathura News: मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वृन्दावन में 15 अगस्त 2025 शाम 5 बजे से 17 अगस्त 2025 को कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने डायवर्जन प्लान जारी किया है।

प्रतिबंधित मार्ग

इस दौरान छटीकरा से कस्बा वृन्दावन की ओर भारी और व्यावसायिक वाहन नहीं जा सकेंगे। छटीकरा-वृन्दावन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग से आगे किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। वैष्णोदेवी पार्किंग से आगे सभी प्रकार के भारी वाहन, बड़ी और छोटी बसें वृन्दावन की ओर पूरी तरह रोक दी जाएंगी।

रुकमणि बिहार गोलचक्कर से, सौ सैया से आगे, वृन्दावन कट, पानीगांव से, पानी घाट तिराहा (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर, तथा पानीगांव चौराहा से सौ सैया और वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इसी तरह जैत गांव कट से एनएच-19 और परिक्रमा मार्ग कट से एनएच-19 होते हुए सुनरख रोड या वृन्दावन की ओर, गोकुल रेस्टोरेंट व मसानी चौराहा से वृन्दावन की ओर भी भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग मार्गों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

मथुरा से वृन्दावन आने वालों के लिए — आईटीआई पार्किंग, सौ-सैया पार्किंग।

सौ-सैया से वृन्दावन कट के बीच — टीएफसी पार्किंग, मंडी पार्किंग, पवनहंस हैलीपैड के सामने पार्किंग, चौहान पार्किंग (पानीघाट तिराहा), एमवीडीए पार्किंग, पशुपैठ पार्किंग, पैराग्लाइडिंग पार्किंग, शिवा ढावा पार्किंग।

वृन्दावन से रामताल रोड — सुनरख मोड़ प्रेम मंदिर तिराहा के पीछे पार्किंग, गणेश सिटी पार्किंग।

वृन्दावन से छटीकरा रोड — वैष्णोदेवी पार्किंग (बसों के लिए), रॉयल भारती मोड़ पार्किंग, घनश्याम पार्किंग, डीके पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग, फौजी पार्किंग (मल्टीलेवल के सामने)।

सौ-फुटा से प्रेम मंदिर नंदनवन रोड — सिंह पार्किंग (प्रेम मंदिर के सामने, मोटरसाइकिल के लिए), शर्मा पार्किंग (मोटरसाइकिल के लिए)।


1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!