TRENDING TAGS :
Meerut News: जन्माष्टमी पर उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब,मेरठ परिक्षेत्र में 2685 पुलिसकर्मी मुस्तैद
Meerut News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिरों में रौनक देखने लायक होगी।
Meerut News
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिरों में रौनक देखने लायक होगी। 292 मंदिरों में विशेष कार्यक्रम होंगे, जबकि 23 स्थानों पर भंडारे और अन्य आयोजन होंगे। संवेदनशील मार्गों और स्थलों की पहचान कर पुलिस ने 35 स्थानों को विशेष निगरानी में रखा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए 83 सक्रिय एंटी-रोमियो स्क्वॉड लगातार गश्त करेंगे इस उमंग-उल्लास के बीच मेरठ परिक्षेत्र की पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये हैं, ताकि पर्व का हर क्षण शांति और सौहार्द के साथ बीते।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मेरठ परिक्षेत्र के चारों जिलों—मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़—में कुल 2685 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें 6 अपर पुलिस अधीक्षक, 25 सीओ, 84 निरीक्षक, 581 उपनिरीक्षक, 797 मुख्य आरक्षी, 780 आरक्षी, 412 होमगार्ड/पीआरडी और एक कंपनी पीएसी शामिल है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक क्षेत्र में कुल 93 शोभायात्राएं निकलेंगी, जिनमें मेरठ में 14, बुलंदशहर में 28, बागपत में 27 और हापुड़ में 24 जुलूस प्रस्तावित हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने सभी जनपद प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाए, विवादित स्थलों पर नई परंपराओं की अनुमति न दी जाए और जबरन चंदा वसूली पर कड़ी निगरानी रखी जाए। मटकी फोड़ जैसे आयोजनों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम, शोभायात्रा मार्गों का पूर्व निरीक्षण और CCTV कवरेज को अनिवार्य किया गया है।
त्यौहार के दौरान 292 मंदिरों में विशेष कार्यक्रम होंगे, वहीं 23 अन्य आयोजन और भंडारे भी प्रस्तावित हैं। संवेदनशील स्थानों की संख्या 35 बताई गई है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर 83 सक्रिय एंटी-रोमियो स्क्वॉड गश्त करेंगे। त्योहार से पहले पुलिस ने 121 पीस कमेटी बैठकों और 111 अन्य विभागों के साथ समन्वय बैठकें की हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि मंदिरों में भव्य झांकियां सजेंगी, शोभायात्राओं में बांसुरी की मधुर धुन और ढोल-नगाड़ों की गूंज होगी, तो कहीं मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का रोमांच। उत्सव का रंग देखते ही बनेगा, लेकिन इसके बीच कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।भीड़ प्रबंधन के लिए प्रमुख स्थलों पर बैरिकेडिंग, पिकेट और महिला पुलिस की तैनाती होगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई के आदेश हैं। किसी भी विवाद की स्थिति में पुलिस को तुरंत मौके पर पहुंचने और वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!