Mathura News: मथुरा दौरे पर आज सीएम योगी, ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव, जानिए डायवर्जन प्लान

Mathura News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के श्रीकृष्ण जन्मस्थान आगमन को लेकर मथुरा में ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है। कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी और भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

Amit Sharma
Published on: 16 Aug 2025 7:58 AM IST (Updated on: 16 Aug 2025 8:07 AM IST)
Mathura News: मथुरा दौरे पर आज सीएम योगी, ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव, जानिए डायवर्जन प्लान
X

Mathura News

Mathura News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मस्थान कार्यक्रम में आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने खास ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाया है। इस दौरान शहर में जगह-जगह भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी और कई मार्गों को वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से बंद किया जाएगा। यातायात व्यवस्था के अनुसार लक्ष्मीनगर, गोवर्धन, मंडी, मसानी, गोकुल वैराज, गोकुल रेस्टोरेंट और थाना हाईवे कट से धौली प्याऊ की ओर भारी वाहन व रोडवेज बसें नहीं जा सकेंगी। इन्हें एनएच-19 व अन्य मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। मसानी से डीग गेट और भरतपुर गेट से डीग गेट तक सभी वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी।

सीएम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट

मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस लाइन, तहसील तिराहा, डाकघर तिराहा, सदर रामलीला मैदान, भरतपुर गेट, चौक बाजार, यादव तिराहा, मसानी से रूपम तिराहा और होलीगेट से विकास बाजार तक कई मार्गों को वीवीआईपी मूवमेंट के समय पूरी तरह से सील किया जाएगा। इसी प्रकार बिजलीघर तिराहा से भूतेश्वर और मालगोदाम से नए बस स्टैंड की ओर भी वाहन नहीं जा पाएंगे।पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है। वीवीआईपी वाहनों को पांचजन्य प्रेक्षागृह में, संतों व नेताओं की गाड़ियां विकास बाजार स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में और पासधारी आमजन के वाहन मंगल बाजार मैदान में खड़े कराए जाएंगे।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन संग्रहालय व एमबीडीए कार्यालय में पार्क होंगे, जबकि बड़ी बसें वैन पोद्दार कॉलेज मैदान में खड़ी की जाएंगी।प्रशासन का कहना है कि वीवीआईपी रूट पर छोटे-बड़े सभी वाहन मुख्यमंत्री की फ्लीट निकलने तक रोके जाएंगे। इसके बाद सामान्य यातायात बहाल होगा। हालांकि एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाओं को किसी भी रोक से मुक्त रखा जाएगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!