TRENDING TAGS :
Mathura News: स्वच्छता शंखनाद, जन्माष्टमी से पहले बंगाली घाट से गऊघाट तक पूजा
Mathura News: माननीय नगर आयुक्त और महापौर के निर्देश पर बंगाली घाट से गऊघाट तक सफाई दलों ने तैनाती के साथ मुहिम छेड़ दी।
Mathura News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए नगर निगम मथुरा-वृंदावन ने घाटों की सफाई के लिए विशेष मोर्चा संभाल लिया। माननीय नगर आयुक्त और महापौर के निर्देश पर बंगाली घाट से गऊघाट तक सफाई दलों ने तैनाती के साथ मुहिम छेड़ दी।
इस खास सफाई अभियान में तीन अलग अलग टीमें घाट किनारों सीढ़ियों और आसपास की गलियों में जुटीं। उनका मुख्य लक्ष्य था गंदगी, कूड़े कचरे और प्लास्टिक अपशिष्ट को तुरंत हटाना ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण में पूजा-अर्चना का अनुभव मिल सके। नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल बाबू गर्ग के आदेश पर यह कार्रवाई तेज़ी से अंजाम दी गई।
सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
अभियान के दौरान SFI राजकुमार लावण्या ने मौके पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाईकर्मियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पानी के किनारों और घाट की सीढ़ियों पर कहीं भी गंदगी न रह जाए। पूरी प्रक्रिया की निगरानी क्षेत्रीय सुपर वाइज़र अरविंद कुमार ने की, जो लगातार सफाई टीमों के साथ सक्रिय रहे।नगर निगम का यह प्रयास केवल पर्व की तैयारियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शहर की छवि को और बेहतर बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशासन का मानना है कि स्वच्छ घाट न केवल धार्मिक आस्था का सम्मान करते हैं, बल्कि पर्यटकों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।इस अवसर पर नगर निगम ने श्रद्धालुओं से विशेष अपील की कि वे घाटों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें। प्लास्टिक, कचरा या फूल-माला को जल में न बहाएं, बल्कि निर्धारित स्थान पर ही डालें।जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर चलाए गए इस ‘स्वच्छता शंखनाद’ ने घाटों की रौनक और भी बढ़ा दी है। अब जब भक्त श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर घाटों पर पहुंचेंगे, तो उन्हें न सिर्फ भक्ति का सागर मिलेगा, बल्कि स्वच्छता की निर्मल धारा भी स्वागत करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!