TRENDING TAGS :
Varanasi News: गड्ढे में खड़े होकर सपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध- कहा – "सावन में भी दर्द ही मिला"
Varanasi News: वाराणसी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गड्ढों से परेशान जनता की आवाज़ उठाते हुए सड़क पर खड़े होकर और शरीर पर मिट्टी लगाकर अनोखा विरोध किया।
गड्ढे में खड़े होकर सपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध- कहा – "सावन में भी दर्द ही मिला" (Photo- Newstrack)
Varanasi News: वाराणसी। शहर की बदहाल सड़कों और गहराते गड्ढों को लेकर आज समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया। कार्यकर्ता सड़कों के गड्ढों में खड़े हो गए और अपने शरीर पर मिट्टी लगाकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने अपर नगर आयुक्त को विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें सड़कों की खराब स्थिति और उससे हो रही दुर्घटनाओं, जाम और जलभराव की शिकायतें दर्ज थीं।
सावन में श्रद्धालुओं को हो रही भारी परेशानी
सपा नेताओं ने बताया कि बरसात के मौसम में गड्ढों से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। खासकर सावन में जब देशभर से श्रद्धालु और कांवड़िए काशी पहुंचते हैं, तब यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। सड़कों की खुदाई के बाद गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया है, जिससे रोजाना हादसे हो रहे हैं।
रोजाना हो रहे हादसे, जनता में आक्रोश
सपा नेता ज़ीशान अंसारी ने कहा कि शहर की प्रमुख सड़कें टूटी हुई हैं। गड्ढों के कारण आए दिन बाइक सवार और पैदल यात्रियों को चोट लग रही है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया चालकों के लिए ये स्थिति जानलेवा बन गई है। एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भी समय पर नहीं पहुँच पा रही हैं। आम लोग सोशल मीडिया पर लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
भ्रष्ट निर्माण की पोल खोल रहे गड्ढे
सामाजिक कार्यकर्ता शुभम सेठ ने बताया कि नई बनी सड़कों पर भी गड्ढे उभर आए हैं, जो निर्माण में घोटाले और घटिया गुणवत्ता का प्रमाण हैं। उन्होंने मांग की कि सड़कों का तुरंत सर्वेक्षण कर मरम्मत शुरू की जाए, कार्यों की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए और दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों पर कार्रवाई हो।
अधिकारियों का आश्वासन और चेतावनी
अपर नगर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द ही कार्रवाई होगी। सपा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि एक सप्ताह में काम शुरू नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन और विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
प्रतिनिधिमंडल में ये लोग रहे शामिल
विरोध में शामिल प्रमुख लोगों में पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, ज़ीशान अंसारी, अमित कुमार, उरूज़ रफी, योगेश यादव, अयान अंसारी, विक्की गुप्ता, राज श्रीवास्तव, रजत, परवेज़, कैफ, राजिश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!