TRENDING TAGS :
Varanasi News: फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों की गुहार, डीएम ने दिया त्वरित कार्रवाई का आश्वासन
Varanasi News: वाराणसी में फेरी-पटरी व्यवसायियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ नगर आयुक्त की चेतावनी को किया जा रहा अनदेखा। डीएम ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश।
फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों की गुहार, डीएम ने दिया त्वरित कार्रवाई का आश्वासन (Photo- Newstrack)
Varanasi News: आज वाराणसी जिला मुख्यालय कचहरी परिसर में सैकड़ों फेरी, पटरी व ठेला व्यवसायी बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगे पोस्टर लेकर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। इस प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के महासचिव अभिषेक निगम ने किया।
लगातार पुलिसिया उत्पीड़न, दर्ज हो रहे मामले
महासचिव अभिषेक निगम ने जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि विगत 25 दिनों से वाराणसी के विभिन्न थानों — दशाश्वमेध, कोतवाली, लंका, सिगरा आदि — द्वारा स्ट्रीट वेंडरों पर निरंतर BNS की धारा 170 के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। यह पुलिसिया कार्यवाही नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रही।
नगर आयुक्त की चेतावनी को किया जा रहा नजरअंदाज
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने पुलिस आयुक्त को लिखित पत्र देकर "पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम, 2014" के तहत तत्काल पुलिस उत्पीड़न रोकने का निर्देश दिया था, लेकिन पुलिस विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
डीएम ने दिया समाधान का आश्वासन
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया कि सभी संबंधित विभागों से जल्द संवाद स्थापित कर वेंडिंग ज़ोन बनाए जाएंगे। तब तक किसी भी प्रकार के पुलिस उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने के आदेश जारी किए जाएंगे।
अधिवक्ताओं ने दिया मजबूती से साथ
इस ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया में सेंटर बार एसोसिएशन के प्रबंध समिति सदस्य अधिवक्ता आशीष शर्मा सहित अनेक अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।
उपस्थित प्रमुख लोगों में
शशांक श्रीवास्तव, गोपाल सिंह, शशि राय, शशि भूषण मिश्रा, विकास यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, हरिशंकर सिन्हा, लक्ष्मण केसरी, प्रेमचंद पांडे, मनोज जायसवाल, संतोष शुक्ला, मनीष यादव, रतन सेठ, शारदा सोनकर, लक्खू सोनकर, अनमोल निगम, मनोज गुप्ता, शीला, कुंती, मुन्नी, रेखा, सरस्वती, पूजा रामलख्यानी आदि उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!