TRENDING TAGS :
Etah News: घुँघरू-घंटी निर्माण अनिश्चितकाल के लिए बंद, विधायक व एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन
Etah News: घुँघरू-घंटी उद्योग पर जीएसटी विभाग की छापेमारी के विरोध में सोमवार को घुँघरू-घंटी निर्माताओं एवं कारीगरों ने अग्रसेन सेवा सदन में एक आपात बैठक आयोजित की।
Etah News
Etah News: जलेसर कस्बे में चल रहे घुँघरू-घंटी उद्योग पर जीएसटी विभाग की छापेमारी के विरोध में सोमवार को घुँघरू-घंटी निर्माताओं एवं कारीगरों ने अग्रसेन सेवा सदन में एक आपात बैठक आयोजित की। बैठक के बाद व्यापारियों ने जुलूस निकालकर स्थानीय विधायक श्री संजीव दिवाकर एवं उपजिलाधिकारी भावना विमल को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित दो ज्ञापन सौंपे, जिनमें छापेमारी रोकने की मांग की गई।
श्रीराम मंदिर में बज रहा है जलेसर का घंटा
व्यापारियों ने ज्ञापन में बताया कि जलेसर के घुँघरू-घंटी उद्योग ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के लिए 2500 किलो का विशाल घंटा भेंट किया है। साथ ही कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले क्रिकेट मैचों की शुरुआत भी जलेसर के घंटों की गूंज के साथ होती है। इसके बावजूद जलेसर के इस परंपरागत हस्तशिल्प उद्योग को पर्याप्त संरक्षण नहीं मिल पा रहा है।
छापेमारी में उत्पीड़न के आरोप
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों और भट्टी संचालकों के घरों में छापे मारकर उत्पीड़न किया जा रहा है। महिलाओं और बच्चों को भी इस प्रक्रिया में मानसिक प्रताड़ना दी जाती है। आरोप है कि अधिकारी कई बार सुविधा शुल्क लेकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं।
उद्योग पर मंडरा रहा संकट
जलेसर नगर को ताज ट्रेपेजियम जोन में शामिल किए जाने के कारण पहले ही उद्योग को पर्यावरणीय प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है। गैस लाइन की लंबे समय से प्रतीक्षा के बावजूद अब तक इसकी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। ऐसे में जीएसटी विभाग की निरंतर कार्रवाई उद्योग के अस्तित्व पर संकट खड़ा कर रही है।
छोटे कारीगरों के शोषण का आरोप
व्यवसायियों ने मांग की है कि जीएसटी जांच व सर्वेक्षण की प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए और छोटे हस्तशिल्पियों व भट्टी मजदूरों के उत्पीड़न पर प्रभावी रोक लगाई जाए। साथ ही, माल के परिवहन को जांच के दायरे में लाकर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक संजीव दिवाकर ने कहा कि वे व्यापारियों की हर समस्या में उनके साथ खड़े हैं और जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर समाधान का प्रयास करेंगे। उन्होंने व्यापारियों को एक प्रतिनिधिमंडल तैयार करने का सुझाव दिया।
प्रमुख उपस्थित लोग
इस बैठक व प्रदर्शन में आदित्य मित्तल, कृष्ण गोपाल गुप्ता, कपिल गुप्ता, रूपम गुप्ता, शिवम बंसल, निशांक मित्तल, राकेश मित्तल, अरुण गर्ग, आशीष गुप्ता, अब्दुल कलाम अंसारी, शारून अंसारी, बिन्नी गुप्ता, अजय गुप्ता, रामस्वरूप कुशवाहा, अमित कुशवाहा, हनीफ अंसारी सहित सैकड़ों व्यापारी और कारीगर मौजूद रहे।