TRENDING TAGS :
Etah News: भावभीनी विदाई में भीगी आंखें: एटा नगर पालिका के तीन समर्पित कर्मियों ने सेवा से लिया विदा, साथ छोड़ गए यादों की गूंज
Etah News: पूरा पालिका परिवार इन वरिष्ठ कर्मियों की वर्षों की सेवा को सलाम करता दिखा। सफाई मित्रों से लेकर अधिकारियों तक—हर आंख नम और हर दिल कृतज्ञ था।
भावभीनी विदाई में भीगी आंखें (photo: social media )
Etah News: सेवा के सालों में जो रिश्ता बनता है, वो सिर्फ ड्यूटी का नहीं, आत्मीयता और समर्पण का होता है। बुधवार को एटा नगर पालिका परिषद के परिसर में कुछ ऐसा ही दृश्य सामने आया, जब रामनिवास (सफाई अनुभाग प्रभारी), रामकिशन (स्ट्रीट लाइट प्रभारी), और सेविका कांति देवी को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान और भावनाओं से भरी विदाई दी गई।
सम्मान और स्नेह के साथ विदाई
पूरा पालिका परिवार इन वरिष्ठ कर्मियों की वर्षों की सेवा को सलाम करता दिखा। सफाई मित्रों से लेकर अधिकारियों तक—हर आंख नम और हर दिल कृतज्ञ था। विदाई समारोह में पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता ने कहा,
“विदाई का क्षण हमेशा भावुक होता है, फिर चाहे वह बेटी की हो या एक समर्पित कर्मचारी की। हम सेवानिवृत्त साथियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
नेताओं और अधिकारियों ने व्यक्त की कृतज्ञता
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज गुप्ता ने कहा,“रामनिवास जी जैसे कर्मठ अधिकारी हमेशा संगठन की रीढ़ होते हैं। उनका अनुभव आज भी मार्गदर्शन कर सकता है।”
बैंड-बाजे के साथ दी भावभीनी विदाई
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को फूल-मालाओं, प्रतीक चिन्हों और उपहारों के साथ नगर पालिका के सभी कर्मचारियों की मौजूदगी में बैंड-बाजे की मधुर धुन पर सम्मानपूर्वक विदा किया गया।
उपस्थित प्रमुख अधिकारी व कर्मचारी:
• अपर उप जिलाधिकारी एवं नवागत अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार
• वरिष्ठ अधिकारी राकेश कुमार गौरव, जगजीवन राम (केएनए), मनोज शर्मा, कल्पना यादव, नरेंद्र वर्मा सहित नगर पालिका के समस्त विभागों के कर्मी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!