TRENDING TAGS :
Varanasi News: वाराणसी: फर्जी अमूल डेयरी नियुक्ति पत्र से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक अभियुक्त गिरफ्तार
Varanasi News: पूरा मामला तब सामने आया जब राहुल कुमार वर्मा की बहन को अमूल डेयरी, फूलपुर, वाराणसी में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र (जॉइनिंग लेटर) और आईडी कार्ड बनाकर उनसे ₹5.9 लाख की ठगी की गई।
वाराणसी: फर्जी अमूल डेयरी नियुक्ति पत्र से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक अभियुक्त गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Varanasi News: वाराणसी, 13 जुलाई 2025: वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई फूलपुर पुलिस द्वारा पंजीकृत बीएनएस से संबंधित मामले में की गई है, जिसके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।
आज, 13 जुलाई 2025 को, फूलपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इस मुकदमे से संबंधित आरोपी अखिलेश कुमार को उसके घर ग्राम छेड़ापुर से गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पकड़ा गया मुख्य आरोपी
यह पूरा मामला तब सामने आया जब राहुल कुमार वर्मा की बहन को अमूल डेयरी, फूलपुर, वाराणसी में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र (जॉइनिंग लेटर) और आईडी कार्ड बनाकर उनसे ₹5.9 लाख की ठगी की गई। अभियुक्तों ने अमूल डेयरी में नियुक्ति के लिए कुल 17 ऐसे फर्जी जॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड बनवाकर दिए थे। जब नियत तिथि पर वादी की बहन अमूल डेयरी, फूलपुर पहुंचीं, तो प्लांट इंचार्ज ने सभी दस्तावेजों को फर्जी बताया और स्पष्ट किया कि अमूल डेयरी द्वारा ऐसा कोई नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है। इस धोखाधड़ी का पता चलने पर वादी ने तत्काल फूलपुर थाना और उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर फूलपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। प्रभारी निरीक्षक फूलपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम तभी से अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।
नेता व अन्य के सहयोग से बनाई फर्जी नियुक्ति की योजना
गिरफ्तार आरोपी अखिलेश कुमार से पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने मित्र अभिषेक (तथाकथित पार्टी का नेता, निवासी बरजी, थाना फूलपुर), चंदन पटेल (निवासी साधोगंज), और शिव कुमार पटेल (निवासी ग्राम अदमा, थाना मिर्जामुराद) के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम देता था। ये सभी मिलकर लोगों को अमूल डेयरी में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे और फर्जी जॉइनिंग लेटर तैयार करते थे। अखिलेश ने बताया कि वह इन फर्जी जॉइनिंग लेटरों पर अमूल डेयरी की फर्जी मुहर लगाता था और प्रत्येक उम्मीदवार से मोटी रकम वसूलता था। प्राप्त धनराशि को वे आपस में बांट लेते थे। आरोपी ने यह भी बताया कि उन्होंने कुछ रकम नकद और कुछ ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त की थी। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है ताकि इस धोखाधड़ी में शामिल सभी लोगों को पकड़ा जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!