×

Varanasi News: छितौना गांव में जातीय तनाव को लेकर प्रशासन सख्त, दोनों पक्षों से हुई संयुक्त वार्ता

Varanasi News: छितौना गांव में जातीय तनाव के बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता की। शक्ति प्रदर्शन पर रोक, SIT गठित, और सोशल मीडिया पर सख्ती।

Newstrack          -         Network
Published on: 14 July 2025 9:45 PM IST
Administration tightens over ethnic tension in Chhitauna village, both sides hold joint talks
X

छितौना गांव में जातीय तनाव को लेकर प्रशासन सख्त, दोनों पक्षों से हुई संयुक्त वार्ता (Photo- Newstrack)

Varanasi News: वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के छितौना गांव में हाल ही में जातिगत भेदभाव को लेकर उत्पन्न हुए तनाव के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों को एक मंच पर बुलाकर संयुक्त वार्ता की। इस अहम बैठक में पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। बैठक का उद्देश्य गांव में शांति बनाए रखना और किसी भी प्रकार की उकसाने वाली गतिविधियों पर रोक लगाना था।

दोनों पक्षों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि छितौना गांव में किसी भी तरह की जनसभा, रैली या शक्ति प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। पीड़ित परिवार से मिलने आने वाले लोग भी सीमित संख्या में (एक या दो व्यक्तियों) में ही अस्पताल जाकर मुलाकात करेंगे।

एसआईटी का गठन, साक्ष्य देने की अपील

अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) की अध्यक्षता में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। यदि किसी भी व्यक्ति के पास इस घटना से संबंधित कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य है तो वह इसे SIT को उपलब्ध करा सकता है।

15 जुलाई के सभी कार्यक्रम रहेंगे रद्द

प्रशासन और दोनों पक्षों की सहमति से 15 जुलाई 2025 को प्रस्तावित सभी प्रकार के कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। यह निर्णय संभावित तनाव को टालने और सामाजिक समरसता को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

सोशल मीडिया पर नजर, भड़काऊ पोस्ट हटाने के निर्देश

प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दोनों पक्षों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ या समाज विरोधी पोस्ट न करे। जिन लोगों ने पहले आपत्तिजनक पोस्ट की हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

163 BNS की धारा लागू

छितौना गांव में स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए जिले में 163 BNS धारा प्रभावी है। इसके उल्लंघन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story