Mathura News: जन्माष्टमी पर मथुरा में बदलेगा ट्रैफिक सिस्टम, कई मार्गों पर होगी आवाजाही बंद

Mathura News: पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे तय पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि जन्माष्टमी के दौरान किसी तरह की भीड़भाड़ या अव्यवस्था न हो।

Amit Sharma
Published on: 14 Aug 2025 7:28 PM IST
Mathura News: जन्माष्टमी पर मथुरा में बदलेगा ट्रैफिक सिस्टम, कई मार्गों पर होगी आवाजाही बंद
X

जन्माष्टमी पर मथुरा में बदलेगा ट्रैफिक सिस्टम, कई मार्गों पर होगी आवाजाही बंद  (photo: social media ) 

Mathura News: मथुरा में 15 अगस्त शाम 5 बजे से 17 अगस्त तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। पुलिस ने सुचारू यातायात और सुरक्षा के लिए कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है।

मुख्य बदलावों के तहत गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा, भूतेश्वर तिराहा, मसानी चौराहा, गोकरन तिराहा, बस स्टैंड, स्टेट बैंक चौराहा, कृष्णापुरी, डींग गेट और चौक बाजार समेत कई जगहों से चार पहिया, ऑटो, ई-रिक्शा, भारी और कमर्शियल वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। जरूरत पड़ने पर कुछ मार्गों पर हल्के वाहन भी रोके जाएंगे।इमरजेंसी वाहन जैसे एम्बुलेंस और फायर सर्विस को इन प्रतिबंधों से छूट रहेगी।


पार्किंग व्यवस्था

शहर में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

वीआईपी वाहनों के लिए नगर पालिका पार्किंग, पोतरा कुंड (पश्चिम) आरक्षित रहेगी।

यमुना एक्सप्रेसवे/वृंदावन से आने वाले वाहन – पीएमबी पॉलिटेक्निक स्कूल, जयसिंहपुरा और आसपास के खाली प्लॉट पार्किंग के लिए तय।

गोकुल रेस्टोरेंट/एनएच-19 से मसानी आने वाले वाहन – आरएसएस संस्था के सामने, कल्याण करोती के पास, आईएसबीटी और रामलीला ग्राउंड में पार्किंग।


गोवर्धन चौराहा और मंडी चौराहा से भूतेश्वर की ओर आने वाले वाहन – भूतेश्वर फायर सर्विस और भूसा मंडी पार्किंग।

लक्ष्मी नगर, टाउनशिप चौराहा, एनएच-19 और अन्य मार्गों से आने वाले वाहन – जीआईसी इंटर कॉलेज, रामलीला मैदान, रेलवे ग्राउंड, बीएसए कॉलेज, रेलवे हॉस्पिटल, मंडी परिसर और अन्य स्थानों पर पार्क होंगे।

मीडिया ओबी वैन के लिए केजेएस गेट नंबर-1 के पास पार्किंग निर्धारित है।

पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे तय पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि जन्माष्टमी के दौरान किसी तरह की भीड़भाड़ या अव्यवस्था न हो।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!