TRENDING TAGS :
Hardoi News: शहर के गड्डे बता रहे जनपद का विकास, वाहन चालकों व राहगीरों के लिए मुसीबत
Hardoi News: हरदोई के ग्रामीण क्षेत्र तो दूर की बात है शहरी क्षेत्र ही गड्ढा मुक्त नहीं हो पा रहे हैं। आलम यह है कि शहर के कुछ मार्ग ऐसे हैं जहां भारी गड्ढे कई महीनो से बने हुए हैं या यह कहे कि लगातार बने ही रहते हैं।
Hardoi News
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश लगातार जारी कर रहे हैं वहीं हरदोई में मुख्यमंत्री के निर्देशों की लगातार अवहेलना हो रही है। हरदोई के ग्रामीण क्षेत्र तो दूर की बात है शहरी क्षेत्र ही गड्ढा मुक्त नहीं हो पा रहे हैं। आलम यह है कि शहर के कुछ मार्ग ऐसे हैं जहां भारी गड्ढे कई महीनो से बने हुए हैं या यह कहे कि लगातार बने ही रहते हैं। हरदोई के प्रशासनिक अधिकारी इस बाबत कोई भी ध्यान नहीं देते हैं।
घटना के वक्त मिट्टी और रोड़े डालकर इन गड्ढों को पाट दिया जाता है जिसके कुछ दिन बाद एक बार फिर भारी गड्ढे शहर के लोगों का स्वागत करते हैं। शहर का नघेटा रोड हो या पुलिस चौकी चौराहा या फिर सेंट्रल बैंक चौराहा भारी गड्ढे लगातार लोगों के आवागमन में अवरोध तो पैदा कर ही रहे हैं बल्कि बारिश का पानी भर जाने से हादसों को भी दावत दे रहे हैं। गड्ढे इतने बड़े हैं कि मार्ग से निकलने वाले वाहन कई बार असंतुलित हो जाते हैं साथ ही ई रिक्शा तो कई बार पलटते-पलटते तक बच गए हैं। इन मार्गों से प्रतिदिन स्कूली छात्र छात्राओं का भी आवागमन होता है। स्कूल की बसे और रिक्शा भी निकलते हैं ऐसे में कहीं यह गड्ढे बच्चों के लिए किसी बड़े हादसे का कारण न बन जाए।
जिम्मेदार नहीं दे रहे कोई ध्यान
हरदोई रेलवे स्टेशन से पीएनबी रोड की ओर आने वाले मार्ग पर शुरुआत और अंत में बड़े-बड़े गड्ढे जनपद में गड्ढा मुक्त अभियान की पोल तो खोली रहे हैं।जनपद में चल रहे विकास को भी बताने के लिए यह काफी हैं।गड्ढों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि शहर के लोगों के लिए यह गड्ढे मुसीबत बन गए हैं। बारिश में इन गधों में पानी भरने से आसपास व पैदल निकलने वाले लोगों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बीते कई महीनो से यह गड्ढे बने हुए हैं।
हालांकि पुलिस चौकी के पास वाले गड्ढे को जिम्मेदारों ने मिट्टी और मिट्टी डालकर पाटने का काम कर दिया है लेकिन सेंट्रल बैंक वाले गड्ढे को जिम्मेदारों ने नजर अंदाज कर दिया है। इसके साथ ही नघेटा रोड जो कुछ वर्ष पूर्व में ही बनी थी उसका भी हाल बदहाल हो चुका है।नघेटा रोड पर भी भारी गड्ढे लगातार लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं।नघेटा रोड पर तीन स्कूल संचालित होते हैं ऐसे में प्रतिदिन स्कूल पहुंचने वाले छात्र छात्राओं को सबसे ज्यादा कठिनाइयां उठानी पड़ती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!