Hardoi News: अतिक्रमण बना यातायात के लिए मुसीबत, प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारों से की अपील

Hardoi News: हरदोई में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर यातायात प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारों व ठेलेवालों से की अपील, नहीं माने तो होगी कड़ी कार्रवाई।

Pulkit Sharma
Published on: 24 July 2025 3:36 PM IST (Updated on: 24 July 2025 3:38 PM IST)
Hardoi making encroachment difficult for traffic, inspector-in-charge appeals to shopkeepers
X

हरदोई में अतिक्रमण बना यातायात के लिए मुसीबत, प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारों से की अपील (Photo- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई। शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर लगातार बढ़ता अतिक्रमण यातायात व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। विशेषकर स्कूलों की छुट्टी के समय और व्यस्त घंटों में जाम की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान छेड़ दिया है।

हरदोई शहर में बढ़ता अतिक्रमण, जाम की मुख्य वजह

हरदोई के जिन्दपीर चौराहे, रेलवेगंज, सीतापुर रोड और अन्य प्रमुख मार्गों पर दुकानदारों और ठेले वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फल व सब्जी के ठेले, सड़क किनारे लगने वाली दुकानें और फुटपाथ तक फैलता व्यापार न सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए बाधा बनता है, बल्कि वाहनों की आवाजाही को भी प्रभावित करता है।

जिन्दपीर चौराहे पर की गई विशेष अपील

रेलवेगंज स्थित जिन्दपीर चौराहे पर यातायात प्रभारी प्रमोद कुमार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर दुकानदारों और ठेलेवालों से संवाद किया। उन्होंने हाथ जोड़कर अपील की कि सभी व्यापारी अपने-अपने ठेले और दुकानें फुटपाथ से हटाकर अंदर की ओर लगाएं ताकि यातायात बाधित न हो और पैदल चलने वालों को भी दिक्कत न हो।

कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

यातायात प्रभारी प्रमोद कुमार ने स्पष्ट किया कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो संबंधित लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल चेतावनी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जरूरत पड़ने पर नगर निगम और पुलिस के सहयोग से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय जनता को राहत की उम्मीद

शहरवासियों ने इस पहल की सराहना की है और आशा जताई है कि प्रशासन की यह मुहिम अतिक्रमण पर लगाम लगाएगी, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु हो सकेगी और आमजन को राहत मिलेगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!