Hardoi News: वाहन खड़ा करने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष,जमकर चले ईंट पत्थर, वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज एफ़आईआर

Hardoi News: एक बार फिर हरदोई जनपद के एक गांव में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

Pulkit Sharma
Published on: 26 July 2025 6:53 PM IST
Hardoi News: वाहन खड़ा करने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष,जमकर चले ईंट पत्थर, वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज एफ़आईआर
X

वाहन खड़ा करने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष  (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई में ग्रामीण क्षेत्र में लगातार विवाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। छोटी-छोटी बातों पर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े विवाद सामने आ रहे हैं। हाल ही में पिहानी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद गोली चलने तक पहुंच गया था। एक बार फिर हरदोई जनपद के एक गांव में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

दोनों पक्षों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर जमकर ईंट पत्थर चले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।पुलिस द्वारा इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत किया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।वायरल हो रहे वीडियो में लोग अपनी प्रतिक्रियाएं सामने रख रहे हैं।

छोटे बच्चे की पत्थर चलाते आए नजर

घटना मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है जहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट और पथराव तक पहुंच गया। गाड़ी खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी से विवाद शुरू हुआ और फिर लाठी डंडों और ईंट पत्थर तक यह विवाद पहुंच गया।दोनों पक्ष की ओर से जमकर एक दूसरे पर लाठी डंडे और ईंट पत्थर फेंके गए जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एम।वायरल हो रहे वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं भी ईंट पत्थर और डंडे चलाती हुई नजर आ रही हैं। काफी देर तक दोनों पक्षों में हंगामा होता रहा।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से सात लोगों को हिरासत में लिया है।पुलिस द्वारा इस मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई।दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभियोग पंजीकृत किया गया है मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति अब सामान्य है।पुलिस द्वारा तनाव को देखते हुए कस्बे में गश्त को बढ़ा दिया गया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!