TRENDING TAGS :
Balrampur News: श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर अव्यवस्थित वाहनों से जाम की समस्या, स्थानीयों ने समाधान की लगाई गुहार
Balrampur News: करोड़ों रुपये की लागत से बने बस स्टेशन को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें नजरअंदाज कर रही हैं और रज़ा मस्जिद के पास सड़क की पटरी पर ही सवारियां भरकर रवाना हो रही हैं।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर अव्यवस्थित वाहनों से जाम की समस्या (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Balrampur News: श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर आए दिन लगने वाला भीषण जाम स्थानीय नागरिकों, राहगीरों, दुकानदारों और नमाजियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस समस्या के समाधान के लिए शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अब्दुल लतीफ और शाहिद रजा के नेतृत्व में दर्जनों स्थानीय नागरिकों ने उपजिलाधिकारी उतरौला अभय सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि करोड़ों रुपये की लागत से बने बस स्टेशन को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें नजरअंदाज कर रही हैं और रज़ा मस्जिद के पास सड़क की पटरी पर ही सवारियां भरकर रवाना हो रही हैं। इससे न सिर्फ बस स्टेशन वीरान पड़ा है, बल्कि सड़क पर लगातार ट्रैफिक जाम, दुर्घटना की आशंका और आम जनता को आवागमन में असुविधा हो रही है।
चौराहे और मस्जिद के आसपास खड़े होकर यातायात को बाधित कर रहे
इसके अलावा अवैध डग्गामार वाहनों का भी बेतरतीब संचालन जारी है, जो निर्धारित स्थानों के बजाय चौराहे और मस्जिद के आसपास खड़े होकर यातायात को बाधित कर रहे हैं। इससे आसपास के दुकानदारों, स्थानीय निवासियों और नमाज अदा करने आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन देने वालों ने मांग की कि यूपी रोडवेज की सभी बसों को बस स्टेशन से ही संचालन सुनिश्चित किया जाए, साथ ही डग्गामार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग और नगर निकाय को समन्वय के साथ कार्य करने की मांग की।
इस अवसर पर मोहम्मद शफीक, शमशाद अहमद, संतोष कुमार, सोनू, साजिद अली, शकील अहमद (एडवोकेट), साद अशरफ (एडवोकेट) सहित अन्य लोग मौजूद रहे। एसडीएम अभय सिंह ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि मौके का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को कार्रवाई हेतु निर्देश दिए जाएंगे ताकि जनता को राहत मिल सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!