TRENDING TAGS :
Firozabad News: शिकोहाबाद में जलभराव की समस्या पर सपा विधायक का धरना, पानी में बैठकर प्रशासन से समाधान की मांग
Firozabad News: बुधवार को इस गंभीर समस्या को लेकर शिकोहाबाद के सपा विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने सख्त रुख अपनाया और दोपहर करीब पौने दो बजे थाने के सामने सड़क पर भरे पानी में जाकर धरना दिया।
शिकोहाबाद में जलभराव की समस्या पर सपा विधायक का धरना (photo: social media )
Firozabad News: शिकोहाबाद नगर में जलभराव की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं, जहां हल्की बारिश होते ही तहसील तिराहा से लेकर पक्का तालाब तक सड़कों पर पानी भर जाता है। इस समस्या का सामना करने वालों में ठेले पर कपड़े प्रेस करने वाले दिवाकर समाज के लोग भी शामिल हैं, जो पानी में खड़े होकर अपना काम करने को मजबूर हैं।
बुधवार को इस गंभीर समस्या को लेकर शिकोहाबाद के सपा विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने सख्त रुख अपनाया और दोपहर करीब पौने दो बजे थाने के सामने सड़क पर भरे पानी में जाकर धरना दिया। विधायक को पानी में बैठा देख स्थानीय लोग जुटने लगे।
विधायक को मान-मनौवल करके उठाया
समस्या के समाधान की मांग को लेकर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और विधायक को मान-मनौवल करके उठाया। इसके बाद विधायक ने रजिस्ट्री कार्यालय के सामने भी गंदगी में बैठकर अपनी बात रखी। इस दौरान विधायक ने नगर पालिका और प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और नालों की सफाई न होने की बात कही।
सपा विधायक ने एसडीएम डॉ. गजेंद्र पाल सिंह और नगर पालिका के ईओ से फोन पर बात की और शीघ्र समाधान का आश्वासन लिया। हालांकि, दोनों अधिकारियों ने मीटिंग का हवाला देकर इस समस्या पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!