TRENDING TAGS :
Lucknow News: खराब पानी ने फैलाया डायरिया, लोग बीमार
Diarrhea news: आशियाना में दूषित पानी की सप्लाई का खराब पानी पीकर लोगों को डायरिया हो रहा है ,जलकल के अधिकारी ने कहा होगी जांच ।
Lucknow news: राजधानी के आशियाना में पिछले दस दिन से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। खराब पानी पीकर कई लोग बीमार हो हैं। लोगों ने इसकी शिकायत जलकल विभाग से किया है। लेकिन, इसके बावजूद भी लोगों की समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। वहीं, अफसरों का कहना है टीम भेजकर पानी की जांच कराई जाएगी।
आशियाना पॉवर हाउस चौराहे स्थित सेक्टर जी एलडीए कॉलोनी में दस दिन से गंदे व बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है। गंदा पानी पीकर कई लोग डायरिया से भी पीड़ित हो चुके हैं। मुहल्ले की अंजली सिंह, सुनीता सिंह उल्टी-दस्त से पीड़ित हुई थी। इलाज बाद उनकी सेहत में सुधार है। स्थानीय निवासी सोना सिंह, शालिनी, जेपी यादव समेत कई अन्य लोगों ने बताया दूषित जलापूर्ति की वजह से बोतल बंद पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह का कहना है मामले की जांच कराई जाएगी।
क्या है डारिया
डायरिया एक आम स्वास्थ्य समस्या है। यह समस्या अक्सर पानी या खाद्य संबंधित संक्रमण (foodborne infections) से होती है। इसमें वायरस, बैक्टीरिया, या परजीवी (parasites) शामिल हो सकते हैं। डायरिया ( Diarrhea) आमतौर पर कुछ दिनों में स्वयं ठीक हो जाता है, लेकिन यदि यह लंबे समय तक बना रहता है, तो इस पर ध्यान देना आवश्यक होता है।
क्या है लक्षण
- पानी जैसा मल (watery stool)
- पेट की शोथ (stomach inflammation)
- बार-बार मल-त्याग की इच्छा (frequent urge to defecate)
- पेट दर्द और दस्त (stomach ache and loose motion)
- असहनीयता (discomfort)
- उबकाई या जी मिचलाना (nausea or vomiting)
- गैस (gastric problem)
- थकान और कमजोरी (fatigue and weakness)
- बुखार (fever)
- मल के साथ खून आना (bleeding in stool)
- भूख में कमी आना (loss of appetite)
- बदहजमी (indigestion)
- शरीर में पानी की कमी होना (dehydration)
शिशुओं में होने वाले डायरिया के लक्षण
- पेशाब का कम होना (less urination)
- मुंह का सूखना (dry mouth)
- सिरदर्द (headache)
- थकान (tiredness)
- 102°फेरेनहाइट से अधिक बुखार ( Fever (over 102°F)
- मल में खून या मवाद आना (blood or pus in stool)
- काला मल (black stool)
- चिड़चिड़ापन (irritation)
- अधिक नींद आना (excessive sleepiness)
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!