Lakhimpur Kheri News: भीरा में अधूरी सीसी रोड बनी दलदल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लोग परेशान, डीएम से की शिकायत

Lakhimpur Kheri News: स्थानीय लोगों के अनुसार तफसीर के मकान से भारत क्लिनिक तक सीसी रोड का निर्माण वित्तीय वर्ष 2022-23 में शुरू हुआ था। लेकिन कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। गलत नाली निर्माण से बरसात का पानी जमा होकर सड़क को कीचड़ में तब्दील कर रहा है, जिससे लोगों को चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। बच्चे और बुजुर्ग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं।

Sharad Awasthi
Published on: 2 Aug 2025 6:00 PM IST
Lakhimpur Kheri News
X

Lakhimpur Kheri News

Lakhimpur Kheri News: जिले के भीरा कस्बे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मोहल्ले की अधूरी पड़ी सड़क इन दिनों दलदल का रूप ले चुकी है, जिससे मोहल्ले के निवासी बुरी तरह परेशान हैं। सीसी रोड और नाली निर्माण के लिए वर्षों पहले टेंडर जारी हुआ था, पर लगभग ढाई साल बीतने के बाद भी काम अधूरा है।

सड़क पर दलदल और कीचड़, दुर्घटनाओं की भरमार

स्थानीय लोगों के अनुसार तफसीर के मकान से भारत क्लिनिक तक सीसी रोड का निर्माण वित्तीय वर्ष 2022-23 में शुरू हुआ था। लेकिन कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। गलत नाली निर्माण से बरसात का पानी जमा होकर सड़क को कीचड़ में तब्दील कर रहा है, जिससे लोगों को चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। बच्चे और बुजुर्ग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं।

शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

स्थानीय निवासियों ने बताया कि डीएम को पत्र भेजकर कई बार शिकायत की गई है लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने निर्माण अधूरा छोड़कर लापरवाही दिखाई और प्रशासन ने अब तक संज्ञान नहीं लिया।

जिम्मेदार अधिकारी बेखबर

जब इस बारे में नगर पंचायत अध्यक्ष पति संजय शुक्ला और भीरा ईओ से जानकारी ली गई तो दोनों ने मामले की जानकारी न होने की बात कहकर जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही। इससे नागरिकों का आक्रोश और बढ़ गया है। क्षेत्रीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!