TRENDING TAGS :
Hapur News: बाइक पर छह सवार, मौत को दावत देती खतरनाक सवारी, टीएसआई बोले सख्त कार्रवाई होगी
Hapur News: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। यहां एक बाइक पर छह लोग सवार होकर सड़कों पर फर्राटा भरते देखे गए।
Hapur news:-पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। यहां एक बाइक पर छह लोग सवार होकर सड़कों पर फर्राटा भरते देखे गए। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि चालक समेत पांच लोग तंग होकर बैठे थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। यह खतरनाक सवारी किसी भी पल बड़ा हादसा कर सकती थी।
नियमों की अनदेखी से बढ़ रहा खतरा
मोटरसाइकिल पर अधिकतम दो लोगों के बैठने की अनुमति होती है, लेकिन जनपद हापुड़ में आए दिन ओवरलोडिंग के मामले देखने को मिल रहे हैं। लोगों की यह लापरवाही न केवल उनकी बल्कि अन्य राहगीरों की जान के लिए भी खतरा बन रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक, ज्यादा सवारियों के बैठने से वाहन का संतुलन बिगड़ने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
स्थानीय लोगों की चिंता
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़कों पर इस तरह के दृश्य आम हो गए हैं। लोग बचत करने या जल्दी पहुंचने की जल्दी में नियमों की परवाह नहीं करते। कई बार अचानक ब्रेक लगने या मोड़ पर बाइक फिसलने से हादसे हो जाते हैं, जिसमें निर्दोष राहगीर भी चपेट में आ जाते हैं।
पुलिस का बयान
इस मामले पर यातायात प्रभारी छविराम ने कहा “बाइक पर छह लोगों का सवार होना पूरी तरह अवैध है। ऐसे वाहन चालकों को चिह्नित कर उनका चालान किया जाएगा। किसी को भी यातायात नियमों की अनदेखी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लोगों को चाहिए कि वे अपनी और दूसरों की जान से खिलवाड़ न करें।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!