TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: तेज रफ्तार बाइक हादसे में युवक की मौत, एंबुलेंस देरी बनी कारण
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के सचौली में बाइक हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि समय पर एंबुलेंस न मिलने से युवक की जान गई।
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सचौली के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अमेठी निवासी सुशील शर्मा नामक युवक तेज रफ्तार बाइक से अपने ननिहाल जामताली जा रहा था, तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाई मदद, हालत बिगड़ने पर प्रयागराज किया गया रेफर
स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवक को तत्परता से संभाला और उसे रानीगंज के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक देख प्रयागराज रेफर कर दिया।
घंटों तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, अस्पताल में तोड़ा दम
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा एंबुलेंस जल्द भेजने का भरोसा दिया गया, लेकिन घंटों के इंतजार के बावजूद कोई एंबुलेंस नहीं आई। आखिरकार युवक ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
सरकारी लचर व्यवस्था पर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का कहना है कि अगर समय पर एंबुलेंस मिल जाती, तो युवक की जान बच सकती थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!