TRENDING TAGS :
खबर का असर: लखनऊ के स्टंटबाजों पर चला कानून का डंडा! दर्जनभर बाइक जब्त, हुड़दंगियों की गिरफ्तारी के बाद महानगर पुलिस ने कराई सड़क पर परेड
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास स्टंटबाजी और हुड़दंग की एक्सक्लूसिव वीडियो वायरल होने के बाद महानगर पुलिस ने कई बाइकर्स को गिरफ्तार किया। दर्जनों मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। एसीपी नेहा त्रिपाठी के नेतृत्व में सड़क पर आरोपियों से पैदल मार्च करवाकर पुलिस ने सख्त संदेश दिया।
Lucknow Police Cracks Down on Midnight Stunt Bikers After Viral Exclusive Video
बाइक हुईं जब्त, जहां किया स्टंट... वहीं पर पुलिस ने निकलवाई परेड
बीते रविवार देर रात लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास स्टंटबाजी और रोड पर हुड़दंग मचाने वाले युवकों के खिलाफ अब पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। महानगर थाना क्षेत्र में स्टंट और तेज रफ्तार से सड़क पर आतंक मचाने वाले कई युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरी कार्रवाई की अगुवाई एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी ने की। उनके नेतृत्व में महानगर पुलिस ने दर्जनों मोटरसाइकिल के साथ पैदल मार्च निकालते हुए यह संदेश दिया कि कानून को चुनौती देने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। यह पैदल मार्च स्टंट की उसी सड़क पर कराया गया जहां रविवार को युवाओं ने खुलेआम ट्रैफिक और सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाई थीं।
हुड़दंगई के बीच बाइक टकराने से मचा था हड़कंप
आपको बता दें कि रविवार रात करीब सवा 12 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय वाली रोड पर दर्जनभर बाइकर्स बिना हेलमेट, तेज रफ्तार और बिना नंबर प्लेट के साथ स्टंट कर रहे थे। तभी अचानक एक बाइक फिसल गई और उसके पीछे आने वाली कई बाइकें आपस में टकरा गईं। मौके पर हड़कंप मच गया। यह पूरी घटना न्यूज़ट्रैक के कैमरे में EXCLUSIVE रिकॉर्ड हो गई थी, जिसने पुलिस की रात की गश्त और पेट्रोलिंग के दावों की पोल खोल दी थी।
पुलिस की सक्रियता बढ़ी
वीडियो सामने आने के बाद महानगर पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पोस्ट्स के आधार पर कई युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। साथ ही उन वाहनों को भी जब्त किया गया, जो नियमों के विरुद्ध उपयोग किए जा रहे थे। इस पैदल मार्च और गिरफ्तारी के बाद साफ हो गया है कि लखनऊ की सड़कों पर अब स्टंटबाजों को खुली छूट नहीं मिलेगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जहां भी सार्वजनिक स्थानों पर खतरा बनाकर स्टंट किया जाएगा, वहां तुरंत कार्रवाई होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!