TRENDING TAGS :
EXCLUSIVE: लखनऊ की सड़कों पर स्टंटबाजों की 'मौत की रेस ', Newstrack के कैमरे में कैद हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली LIVE तस्वीरें!
Lucknow News: लखनऊ की सड़कों पर आधी रात को स्टंटबाजों की 'मौत की रेस'! बिना हेलमेट, बेकाबू रफ्तार और ज़िंदगी से खिलवाड़ करता वीडियो EXCLUSIVE न्यूज़ ट्रैक के कैमरे में कैद, पुलिस की नाकामी भी हुई उजागर।
Lucknow News: राजधानी की सड़कों पर रविवार देर रात जो नजारा देखने को मिला, वह हैरान और डरा देने वाला था। लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के नीचे दो दर्जन से ज्यादा बाइक सवार युवक बगैर हेलमेट, बिना नंबर प्लेट और बेकाबू रफ्तार के साथ स्टंट करते नजर आए। यह पूरा मामला न्यूज़ ट्रैक के कैमरे में EXCLUSIVE कैद हो गया, जिससे पुलिस के तमाम दावों की सच्चाई भी उजागर हो गई।
LIVE हादसा: स्टंट के दौरान फिसली बाइक, युवक घिसटते हुए गिरे
करीब 12:15 बजे रात को जब ये स्टंटबाज सड़क पर 'शो' कर रहे थे, तभी एक बाइक अचानक असंतुलित हो गई और सवार सड़क पर काफी दूर तक घिसटता चला गया। उसके पीछे से आ रही बाइकें भी धीरे धीरे एक दूसरे से टकराती गईं और जिससे सभी स्टंट करने वाले बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। वीडियो में साफ तौर पर इस हादसे से जुड़ी तस्वीरें देखी जा सकती हैं।
मेट्रो स्टेशन और पुलिस चौकियों के बीच बेखौफ स्टंट
हैरानी की बात यह है कि जिस लखनऊ विश्व विद्यसले मेट्रो स्टेशन के नीचे यह पूरी घटना घटी, वहां से कुछ ही दूरी आसपास तीन से ज्यादा पुलिस चौकियां हैं। इसके बावजूद घटना के दौरान न कोई गश्त करती पुलिस दिखी और न ही कोई चेकिंग होती नजर आई। इससे यह साफ हो गया कि लखनऊ पुलिस के 'रात में चेकिंग और पेट्रोलिंग' के दावे सिर्फ कागज़ों तक सीमित हैं।
न्यूज़ ट्रैक के EXCLUSIVE वीडियो से उठे सवाल
EXCLUSIVE वीडियो में न सिर्फ स्टंट करते युवक बल्कि उनकी तेज रफ्तार बाइक, गिरने के बाद का पूरा दृश्य और घटनास्थल की सूनसान हालत भी साफ नजर आती है। Newstrack के सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस पर सवालों की बौछार शुरू हो गई है। सवाल ये है कि क्या राजधानी की सड़कों पर अब स्टंटबाजी का 'फुल शो' खुलेआम चलेगा और पुलिस मूकदर्शक बनी रहेगी?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!