TRENDING TAGS :
Nano Banana Ai Trend: सिर्फ 2 हफ्तों में ही जैमिनी ने बनाया दुनिया को दीवाना,जानें इस ट्रेंड की कमाई
Nano Banana Ai Trend: Google के Gemini AI चैटबॉट इस समय बेहद चर्चे में है, लोग अलग-अलग स्टाइल में इस टूल के जरिए अपनी फोटोज बना रहे है।
Nano Banana Ai Trend(photo-social media)
Nano Banana Ai Trend: Google के Gemini AI चैटबॉट इस समय बेहद चर्चे में है, लोग अलग-अलग स्टाइल में इस टूल के जरिए अपनी फोटोज बना रहे है। जहां एक तरफ लोगों को इस काम में बहुत मचा आ रहा है वहीं, लोगों के इस शौक का पूरा फायदा Gemini AI को मिल रहा है। इस समय यह चैटबॉट ऐप स्टोर चार्ट्स पर नंबर-1 पर आगया है।इसका क्रेडिट Nano Banana Ai इमेज को देना गलत नहीं है। चलिए इसके कमाई पर नजर डालते हैं।
iPhone-Android के App Store में टॉप पर
हाल ही में शुरू हुए इस इमेज एटिडिंग ट्रेंड की वजह से Gemini AI अचानल ट्रेंड में आया है, इस दौरान एक के बाद एक लाखों नए यूजर्स इस चैटबॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत में Gemini AI को इन दिनों लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया है। यह एक दम से चर्चा में आया है, इसी का नतीजा है कि यह ऐप iPhone और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के App Store में टॉप पर चल रहा है। इसकी पॉपुलैरिटी की एक बड़ी वजह Nano Banana Ai ट्रेंड बताया जा रहा है।
iPhone यूजर्स के लिए ये ऐप फ्री
iPhone यूजर्स के लिए अमेरिका के ऐप स्टोर में भी यह ऐप फ्री कैटेगरी में लिस्ट किया गया है। वहीं, यूके और कनाडा में यह दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है, ऐप का इतनी तेजी से ट्रेंड में आना कई लोगों को हैरान भी कर रहा है, लेकिन जिस तरह इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ रही है यह कोई बड़ी बात भी नहीं, क्योंकि ये काफी ट्रेंड में है।
Gemini ने छीनी ChatGPT की गद्दी
Gemini ने इस समय ChatGPT को पीछे छोड़ दिया है, जो लंबे वक्त से ग्लोबल ऐप स्टार चार्ट में नंबर 1 के लिस्ट पर कब्जा जमाए है।. बता दें कि इससे पहले ChatGPT भी ट्रेंड में था, जिसकी वजह इमेज-जनरेशन फीचर Ghibli AI थी। परन्तु Gemini AI के ट्रेंड में आने की वजह Nano Banana है। ये लोगों को बहुत पंसद आ रहा है और यह सोशल मीडिया पर भी बेहद ट्रेंड पर है। सिर्फ 2 हफ्तों में ही में इस नए ट्रेंड के कारण Gemini को लगभग 2.3 करोड़ नए यूजर्स मिले है। इसे लॉन्च हुए केवल 2 हफ्ते हुए है AI मॉडल के जरिए 50 करोड़ से भी ज्यादा इमेज एडिट हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!