TRENDING TAGS :
Mathura News: इफको ने नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी बिक्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया, स्थायी कृषि पर जोर
Mathura News: बुधवार को मथुरा में जिला सहकारी बैंक के सभागार कक्ष में इफको नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी पर आधारित बिक्री केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
Mathura News: बुधवार को मथुरा में जिला सहकारी बैंक के सभागार कक्ष में इफको नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी पर आधारित बिक्री केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच इन उन्नत नैनो-उर्वरकों को बढ़ावा देना और उनके सही उपयोग को सुनिश्चित करना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री निरंजन सिंह धनगर रहे। विशिष्ट अतिथियों में संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता, आगरा मंडल, श्री आदित्य कुमार दुबे, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, श्री विवेक कुमार कौशल, सी.ई.ओ. श्री दमन लाल शर्मा, डी.जी.एम. श्री सुमित कुमार शर्मा, जिला प्रबंधक पी.सी.एफ., जिला सहकारी बैंक के सभी शाखा प्रबंधक, सहायक विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, इफको के वरिष्ठ प्रबंधक, आगरा मंडल, डॉ. प्रहलाद सिंह, और इफको के क्षेत्र प्रबंधक श्री सतबीर सिंह शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत इफको, मथुरा के उप क्षेत्र प्रबंधक द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों और जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधकों के स्वागत और अभिनंदन के साथ हुई।
उप क्षेत्र प्रबंधक ने सभी शाखा प्रबंधकों और उपस्थित अधिकारियों के साथ नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की आगामी बिक्री के विषय में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की बिक्री बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि किसानों को दानेदार डीएपी और यूरिया के विकल्प के रूप में इफको द्वारा नैनो टेक्नोलॉजी से तैयार किए गए इफको नैनो यूरिया और इफको नैनो डीएपी के विषय में विस्तृत जानकारी देकर संतुष्ट करना चाहिए, उसके बाद ही किसान को बिक्री करें। उन्होंने यह भी बताया कि ये उर्वरक मिट्टी की सुरक्षा के साथ-साथ हमारे वायुमंडल और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखेंगे और इनके प्रयोग से विभिन्न प्रकार की बीमारियों की रोकथाम भी होगी।
इसी क्रम में, इफको के वरिष्ठ प्रबंधक, आगरा, ने सभी उपस्थित अधिकारियों का अभिनंदन करते हुए इफको के उत्पादों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से इफको के नैनो उर्वरकों के जैव उर्वरक एनपीके कंसोर्टिया के विषय में सभी को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इसके प्रयोग से किसान अपने खेत में पड़ी हुई खाद का भी बेहतर उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि एनपीके कंसोर्टिया में जीवित जीवाणु पाए जाते हैं जो पौधों को फास्फोरस और नाइट्रोजन की उपलब्धता करवाते हैं। इसके साथ ही, उन्होंने इफको उत्पादों पर मिलने वाले लाभों के विषय में जानकारी दी और नैनो यूरिया प्लस व नैनो डीएपी पर दिए जा रहे विशेष प्रोत्साहन के बारे में भी अवगत कराया, ताकि किसान इसका लाभ ले सकें। इसका उद्देश्य इफको के नैनो उर्वरकों की बिक्री को बढ़ाना और नैनो उर्वरकों एवं अन्य उत्पादों के लक्ष्यों को पूरा करना है।
मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री निरंजन सिंह धनगर ने इफको के प्रबंधन की प्रशंसा की और सभी को प्रोत्साहित किया। उन्होंने इफको के उप क्षेत्रीय प्रबंधक के आदेशानुसार जिले में बिक्री बढ़ाने में सहायता करने की अपील की। इस कार्यक्रम में लगभग 40 से 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में एमडीई- कुलदीप चतुर्वेदी की भी उपस्थिति रही। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नवीन कृषि तकनीकों और स्थायी खेती को बढ़ावा देने के लिए इफको की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!