TRENDING TAGS :
Basti News: एक पेड़ मां के नाम अभियान: बस्ती में 40 लाख पौधों का रोपण
Basti News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत बस्ती जिले में 40 लाख पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पौधा लगाकर किया।
एक पेड़ मां के नाम अभियान (photo: social media )
Basti News: 9 जुलाई को "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत 40 लाख पौधों को किया गया रोपण। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 2017 से जब से योगी सरकार आई, तब से प्रदेश में शुद्ध वातावरण और बीमारियों को दूर भगाने के लिए अभियान चलाकर हर वर्ष पूरे प्रदेश में पेड़ लगाए जा रहे हैं। इस वर्ष 36 करोड़ पूरे प्रदेश में पेड़ लगाए जाएंगे , जिससे जनता को शुद्ध वातावरण मिल सके।
आज बस्ती जिले के जिला प्रशासन व वन विभाग की संयुक्त प्रयास से बस्ती जिले में 40 लाख पौधों का रोपण कार्यक्रम किया गया। बस्ती जिले के वन विभाग द्वारा एक अमहट पुल के पास व्रत कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य प्रदेश के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार मिलकर जनता को शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराने के लिए हर खाली स्थान पर वृक्ष लगाए जा रहे हैं। जिससे जनता को शुद्ध वातावरण मिले , बीमारी से मुक्ति मिले और इस भीषण गर्मी से छुटकारा मिले।
हर घर में एक पेड़ मां के नाम
प्रदेश के राज्य मंत्री कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे किसान हो, व्यापारिक हो ,समाज सेवी संगठन , चाहे हमारे पार्टी के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि हो, वह जनता के बीच में जाएं और जनता को प्रेरित करें कि हर घर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लगाया जाए। ऐसे पौधे लगाए जाएं जो नीम ,पीपल ,बर्गर, जामुन जिससे शुद्ध वातावरण मिल सके।
आज पूरे प्रदेश में इस अभियान के तहत लगभग 36 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। आज बस्ती जिले में जी पार्क में हमने पेड़ लगाए। वही इस पार्क में लाल बहादुर शास्त्री जी की एक मूर्ति बनी थी ,उस पर माल्यार्पण कर शपथ लिए कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर प्रदेश को स्वस्थ और सुंदर बनाएंगे। जिस तरह योगी सरकार हर मुद्दे पर विकास के लिए कटिबंध है, इस तरह प्रदेश को सुंदर बनाने के लिए योगी सरकार द्वारा हर वर्ष अभियान चलाकर विभागों के खाली स्थान और सरकारी जमीनों पर पेड़ लगाकर प्रदेश को स्वस्थ और सुंदर बना रही है।
आज बस्ती जिले के जिला अधिकारी कार्यालय परिषद में अपर जिला अधिकारी बस्ती द्वारा पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डीआईजी कार्यालय बस्ती मंडल में डीआईजी द्वारा पेड़ लगाकर इस कार्यक्रम को शुभारंभ किया गय।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!