TRENDING TAGS :
Mathura News: अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण की अनोखी पहल
Mathura News: मथुरा में भारत स्काउट एवं गाइड की अहिल्या बाई होल्कर रेंजर टीम के तत्वावधान में निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Mathura News: अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज, मथुरा में भारत स्काउट एवं गाइड की अहिल्या बाई होल्कर रेंजर टीम के तत्वावधान में निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल के अंतर्गत मथुरा दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं एवं राहगीरों को औषधीय और सजावटी हरे-भरे पौधे वितरित किए गए।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार वाजपेयी की अध्यक्षता में हुआ। रेंजर लीडर श्रीमती सारिका भाटिया ने प्राचार्य को स्काउट स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया और कुबेराक्षी पौधा भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राचार्य डॉ. वाजपेयी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, "हमें प्रकृति और हरियाली को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। प्रतिदिन थोड़ा समय बागवानी में देने से हम मानसिक रूप से तरोताजा महसूस कर सकते हैं।"
कार्यक्रम का सफल संयोजन रेंजर लीडर श्रीमती सारिका भाटिया के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन की विशेषता यह रही कि वितरित किए गए सभी पौधे और गमले छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में ही तैयार किए गए थे। यह गाइडिंग के उस मूल सिद्धांत को दर्शाता है कि एक गाइड मितव्ययी होती है और संसाधनों का उचित उपयोग करना जानती है।
इस कार्यक्रम में तुलसी, ज़ेड प्लांट, सदाबहार, स्नेक प्लांट, अजवाइन, स्पाइडर प्लांट, एलोवेरा आदि औषधीय एवं सजावटी पौधों का वितरण किया गया। ये पौधे न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी हैं, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी माने जाते हैं।इस अवसर पर डॉ. आरती पाठक, शालिनी चंचल, मांडवी, ज्योति, विनोद जी सहित अनेक शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और नियमित रूप से पौधों की देखभाल करने की प्रेरणा प्राप्त की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!