TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: पर्यावरण दिवस के दिन ही जूनियर विद्यालय काली जगदीशपुर में कटवा दिए गए दर्जनों हरे पेड़
Sant Kabir Nagar News: ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने मनमाने तरीके से पेड़ों की कटान करा दिया। कैंपस में दर्जनों हरे पेड़ काट कर बेच दिए जा रहे हैं।
SantKabir Nagar News
SantKabir Nagar News: जहां एक तरफ जिले में कमिश्नर और प्रभारी मंत्री के साथ ही समूचा प्रशासनिक अमला पर्यावरण दिवस के दिन वृक्षारोपण अभियान को सफलता के शिखर पर पहुंचाने के लिए जूझ रहे हैं वहीं शिक्षा क्षेत्र नाथनगर के जूनियर विद्यालय के कैंपस में चल रही हरे पेड़ों की कटान से ग्रामीण हैरत में हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने मनमाने तरीके से पेड़ों की कटान करा दिया। कैंपस में दर्जनों हरे पेड़ काट कर बेच दिए जा रहे हैं।
कैंपस में स्थित जिन पेड़ों की कटान हो रही है उनमें यूकेलिप्टस, नीम और अन्य प्रतिबंधित प्रजातियां भी शामिल हैं। मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापिका ने बताया कि परिसर में लगे हैंडपंप खराब है, ग्राम प्रधान से बार बार हैंडपंप की मरम्मत के लिए कहा गया जिस पर कोई कार्रवाई नही हो पाई। कैंपस में गए बिजली के तार उन पेड़ों को छू कर गुजर रहे थे जिससे बच्चों के करंट की चपेट में आने का खतरा था। इसलिए कैंपस में लगे पेड़ों को बेच कर कटवा दिया गया हैं। अनुमति के सवाल पर प्रधानाध्यापिका कंचन वर्मा ने बताया कि कार्रवाई रजिस्टर में कार्रवाई लिख दी गई है।
बीईओ से मौखिक रूप से आदेश मिलने पर ही पेड़ों की कटान कराई गई है। पेड़ बेंच कर कैंपस का हैंडपंप ठीक कराने के साथ ही मिट्टी की पटाई भी कराई जाएगी। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम धनघरा सुनील कुमार ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। पर्यावरण दिवस के दिन हरे पेड़ों की कटान में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!