TRENDING TAGS :
Google Pixel 10 Series Price: इस कीमत के साथ लॉन्च होगा Google Pixel 10 Pro XL, 10 Pro और 10, जानें फीचर्स
Google Pixel 10 Series Price: Google Pixel 10 सीरीज के लॉन्च में कुछ ही समय बचा है, इसके लॉन्च का सभी इंतज़ार कर रहे थे।
Google Pixel 10 Series Price(photo-social media)
Google Pixel 10 Series Price: Google Pixel 10 सीरीज के लॉन्च में कुछ ही समय बचा है, इसके लॉन्च का सभी इंतज़ार कर रहे थे। इस सीरीज में Pixel 10 Pro XL, 10 Pro और 10 शामिल है। इस लॉन्च के साथ Pixel 10 Pro Fold भी लॉन्च हो सकता है। इनका ग्लोबल डेब्यू आज यानी 20 अगस्त को होने वाला है। इससे पहले भी इसकी कई डिटेल सामने आई है। जिसमें स्मार्टफोन की प्राइस, स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और और भी बहुत कुछ शामिल है। लॉन्च से पहले तीनो मॉडल्स भी लीक हो गई है। चलिए Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 की कीमत पर नजर डालते हैं।
जानें Google Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 की प्राइस
आने वाला Pixel 10 की प्राइस €899 (लगभग 91,450 रुपये) से शुरू होगी। इसके अलावा Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की कीमतें क्रमशः €1,099 (लगभग 1,11,800 रुपये) और €1,299 (लगभग 1,32,100 रुपये) होगी। इससे पहले Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL को भारत में 79,999 रुपये, 1,09,999 रुपये और 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर ही लॉन्च किया था।
मिलेंगे ये फीचर्स
Google Pixel 10 के डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट पैनल के साथ 6.3-इंच का ब्राइट OLED स्क्रीन दी गई है। साथ ही इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस में 4,970mAh बैटरी शामिल है। फोटोज के लिए इसमें 50MP कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 11MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इस स्मार्टफोन की साइज पिछले की तरह ही समान रहेगी, साथ ही RAM व स्टोरेज वेरिएंट्स और ज्यादा देखने को मिलेंगे। टॉप-एंड Pixel 10 Pro XL में 6.8-इंच का बड़ा और ज्यादा ब्राइट OLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। बैटरी के लिए इसमें 5,200mAh बैटरी दी जानें वाली है। वहीं कैमरे के लिए इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!