Maruti Offers On Cars: Maruti कंपनी ने दिया अपनी गाड़ियों पर धमाकेदार ऑफर, एक लाख रुपये तक सस्ती होगी कारें

Maruti Offers On Cars: आने वाले महीनें त्यौहार से भरे हुए होने वाली है, ऐसे में मोदी सरकार कुछ चीजों पर GST कम करने के लिए तैयार है।

Anjali Soni
Published on: 21 Aug 2025 8:30 AM IST (Updated on: 21 Aug 2025 8:30 AM IST)
Maruti Offers On Cars
X

Maruti Offers On Cars(photo-social media)

Maruti Offers On Cars: आने वाले महीनें त्यौहार से भरे हुए होने वाली है, ऐसे में मोदी सरकार कुछ चीजों पर GST कम करने के लिए तैयार है। इसमें छोटी कारें और मोटरसाइकिल पर छूट देखने को मिल सकती है। इस समय यह तो तय नहीं हुआ है कि गाड़ियों पर लगने वाला GST कितना कम किया जाएगा, लेकिन यह माना जा रहा है कि छोटी कारों पर लगने वाले 28% GST से घटाकर 18% किया जाएगा। जिससे GST में सीधे 10% की कटौती देखने को मिलेगी, इन सब के बाद आप देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की कारें कम कीमत पर खरीद सकेंगे। चलिए आपको Maruti की गाड़ियों पर कितनी बचत, कितना ऑफर मिलेगा इन सब पर नजर डालते हैं।

GST कम होने पर कम होगी प्राइस

GST कम होने पर ग्राहकों को बहुत फायदा देखने को मिलता है, 28% GST और 1% सेस यानी कुल 29% टैक्स लगता है, जिससे कार की कीमत 6,45,000 रुपये हो जाएगी। अगर सरकार GST को घटाकर 18% कर देती है, तो सेस को जोड़कर कुल 19% लगेगा, जो उस कार की नई कीमत 5,90,000 रुपये ही रह जाएगी।

Maruti की इन गाड़ियों पर मिलेगा ऑफर

Maruti Alto K10: इस कार की प्राइस 4,23,000 रुपये है, जिसमें करीब 1,22,669 रुपये टैक्स लगेगा। इस टैक्स को हटाने के बाद कार की कीमत 42,299 रुपये हो जाएगी।

Maruti S-Presso: इस कार की प्राइस 4,26,500 रुपये है। इस कार पर 19% तक का टैक्स लगाया गया है। जिसपर आपको 42,649 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Maruti Celerio: इसकी कीमत 5,64,000 रुपये है। जिस पर 19% तक GST लगने पर से ग्राहकों को 56,400 रुपये की छूट मिलेगी।

Maruti Eeco: इसकी शुरुआती कीमत 5,69,500 रुपये है। इस पर 19% तक GST लगाया है, तो इसकी कीमत में 56,950 रुपये हो जाएगी।

Maruti WagonR: इसकी शुरुआती प्राइस 5,78,500 रुपये है। अगर इसपर 19% तक GST लगाते है तो 57,850 रुपये डिस्काउंट दिया जाएगा।

Maruti Swift: इसकी कीमत 6,49,000 रुपये है, अगर इसपर 19% तक GST लगता है तो 64,900 रुपये तक आपको ऑफ मिलेगा।

Maruti Dzire: इसकी कीमत 6,83,999 रुपये है। अगर इसपर 19% तक GST लगता है तो आपको 68,400 रुपये तक छूट मिल सकती है।

Maruti Brezza: वहीं इस कार की प्राइस 8,69,000 रुपये है। साथ ही इसपर 19% तक GST लगता है, जिसके बाद कार पर 64,900 रुपये तक ऑफ मिलेगा।

Maruti Ertiga: इसकी शुरुआती कीमत 9,11,500 रुपये है। अगर इसपर 19% तक GST लगेगा, तो इसपर 64,900 रुपये की बचत होगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!