Blinkit Power Glasses Delivery: पावर वाले चश्मे 10 मिनट में होंगे घर डिलीवर, इन शहरों में सर्विस हुई सर्विस

Blinkit Power Glasses Delivery: Blinkit ने अपनी एक सर्विस शुरू की है, Lenskart के पावर्ड स्पेक्टेकल्स की तुरंत डिलीवरी करेगा। ये सर्विस कुछ बड़े शहरों में शुरू की गई है

Anjali Soni
Published on: 24 Aug 2025 11:39 AM IST
Blinkit Power Glasses Delivery
X

Blinkit Power Glasses Delivery(photo-social media)

Blinkit Power Glasses Delivery: Blinkit ने अपनी एक सर्विस शुरू की है, Lenskart के पावर्ड स्पेक्टेकल्स की तुरंत डिलीवरी करेगा। ये सर्विस कुछ बड़े शहरों में शुरू की गई है और धीरे-धीरे यह हर जगह शुरू हो जाएगी। इसमें कई तरह के फ्रेम ऑप्शन अलग-अलग कलर ऑप्शन में मिलेंगे। इस साल की शुरुआत में इस क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने Apple प्रोडक्ट्स, Xiaomi स्मार्टफोन्स, Nokia फीचर फोन्स और कम्प्यूटर प्रोडक्ट्स भी मिलना शुरू हो गई है। Blinkit के फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींडसा (@albinder) ने शुक्रवार को X (पहले Twitter) पर पोस्ट कर बताया कि Blinkit अब Lenskart के पावर्ड स्पेक्टेकल की भी क्विक डिलीवरी शुरू करने वाला है।

Blinkit के फाउंडर दिया जवाब

ढींडसा ने ये बताया ऑर्डर करने के लिए प्रिस्क्रिप्शनकी जरूरत नहीं होगी। उन्हें केवल Blinkit ऐप खोलकर ड्रॉपडाउन मेन्यू से अपना लेंस पावर सेलेक्ट करना है। फिर पसंद का कलर सेलेक्ट करना है और नंबर भी आपको चूस करने होंगे जिसमें -0.25, -0.5, -0.75, -1.0 और -1.5 ऑप्शन रहेंगे। कंपनी ने ये नहीं बताया कि भविष्य में और पावर ऑप्शन्स भी इसमें ऐड हो जाएंगे। Lenskart के पावर्ड स्पेक्टेकल्स इस समय दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में 10 मिनट की डिलीवरी शुरू हो गई है।

सिम कार्ड सर्विस

Blinkit ने अप्रैल में चुनिंदा भारतीय शहरों में 49 रुपये के फ्री Airtel सिम कार्ड्स की 10 मिनट में डिलीवरी शुरू की थी। इस सेवा के तहत ग्राहक आधार बेस्ड डिजिटल KYC के जरिए तुरंत सिम को एक्टिव कर सकेंगे। इसमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान के सपोर्ट शामिल होंगे। साथ ही दूसरे नेटवर्क से Airtel पर नंबर पोर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। Blinkit के जरिए कई भारतीय शहरों में HP और Apple laptops, Lenovo, Zebronics, MSI और Canon जैसे ब्रांड्स के कम्प्यूटर एक्सेसरीज भी डिलीवरी होंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!