Kawasaki Ninja Bike Discount: इस बाइक को खरीदने पर मिल रहा है 47 हजार का डिस्काउंट, उठाएं लाभ

Kawasaki Ninja Bike Discount: Kawasaki अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल Ninja 500 पर भारी ऑफर दे रही है।

Anjali Soni
Published on: 18 Sept 2025 7:10 AM IST
Kawasaki Ninja Bike Discount
X

Kawasaki Ninja Bike Discount(photo-social media)

Kawasaki Ninja Bike Discount: Kawasaki अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल Ninja 500 पर भारी ऑफर दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में इसके साल 2024 और 25 के मॉडल भी दिए गए है। यह डिस्काउंट ऑफर 30 सितंबर 2025 तक ही रहेगा। MY24 मॉडल खरीदने वाले ग्राहक ₹47,000 का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। जबकि MY25 मॉडल पर ₹45,000 तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

मिलेंगे ये फीचर

Ninja 500 को BS6 P2 OBD2B उत्सर्जन मानकों का पालन करने के लिए MY25 अपडेट दिया जा रहा है। इस अपडेट के साथ बाइक में एक नया कलर भी ऐड किया गया है। MY24 मॉडल में मिलने वाले मैटेलिक स्पार्क ब्लैक कलर की जगह, 2025 के लिए Kawasaki ने एक नया मैटेलिक कार्बन ग्रे कलर भी दिया है। MY25 मॉडल के फेयरिंग पर ग्रीन कलर के हाइलाइट्स भी मौजूद है, जो इसे पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा कमाल का बनाते हैं।

इंजन

Kawasaki Ninja 500 में 451cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 45.4 hp की पावर और 42.6 Nm का टॉर्क भी है। यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी है। बाइक में ट्रेलिस फ्रेम, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल-चैनल ABS स्टैंडर्ड भी मौजूद है।

जानें कितनी है कीमत?

कॉस्मेटिक बदलाव और मामूली कीमत संशोधन के अलावा, इस मोटरसाइकिल में कोई यांत्रिक बदलाव नहीं है। MY25 Ninja 500 की एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है, जो MY24 मॉडल से लगभग 5,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। दोनों मॉडल में इंजन और हार्डवेयर भी है, इसमें कई ऑफर्स भी शामिल है। जिससे यह बेहद सस्ता हो जाएगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!