Honda Upcoming New Bike: खरीदना चाहते हैं सस्ती बाइक? जल्द लॉन्च होगी Honda और Hero की ये बेस्ट मोटरसाइकिल

Honda Upcoming New Bike: अगर आप ऐसी बाइक चाहते हैं जो सस्ती भी हो और अच्छा माइलेज भी देती हो, तो ऐसी बाइक आपकी लिए बेस्ट हो सकती हैं।

Anjali Soni
Published on: 1 Aug 2025 6:40 AM IST (Updated on: 1 Aug 2025 6:41 AM IST)
Honda Upcoming New Bike
X

Honda Upcoming New Bike(photo-social media)

Honda Upcoming New Bike: अगर आप ऐसी बाइक चाहते हैं जो सस्ती भी हो और अच्छा माइलेज भी देती हो, तो ऐसी बाइक आपकी लिए बेस्ट हो सकती हैं। जल्द ही मार्केट में कुछ ऐसी दमदार बाइक लॉन्च होने वाली है जो आपका दिल जीत लेगी। भारत की दो बड़ी बाइक कंपनियां-Honda और Hero MotoCorp जल्द ही कम्यूटर सेगमेंट में तीन नई बजट बाइक्स लॉन्च करने वाली हैं। चलिए इसके फीचर्स पर नजर डालते हैं।

Honda CB125 Hornet

Honda की ओर से कुछ खास बाइक सामने आई है, जो स्टाइल और टेक्नोलॉजी दोनों देगी। इस बाइक का नाम CB125 Hornet है, इस बाइक में 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 10.99 bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB-C चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट USD फोर्क्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

Honda Shine 100 DX

Honda Shine 100 DX बाइक माइलेज के लिए बेस्ट है, इसमें माइलेज के साथ आपको एक प्रीमियम लुक और फील भी चाहते हैं। इसमें 98.98cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.28 bhp की पावर और 8.04Nm का टॉर्क देता है। ये अब तक का सबसे प्रीमियम मॉडल होने वाला है। नए मॉडल में कंपनी ने कई जरूरी अपग्रेड किए हैं जैसे वाइड फ्यूल टैंक, नई बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम हेडलाइट काउल, और LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. Honda Shine 100 DX की बुकिंग 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी।

Hero Glamour 125

Hero MotoCorp सबसे आखरी में आता है, इसमें नई Glamour 125, जो भारत की पहली ऐसी कम्यूटर बाइक होगी जिसमें क्रूज कंट्रोल जैसी एडवांस सुविधा मिलेगी। इस बाइक में जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे, जैसे फुली डिजिटल LCD डिस्प्ले, अपडेटेड स्विचगियर, और USB चार्जिंग सॉकेट. Glamour 125 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी लॉन्चिंग आने वाले कुछ महीनों में होगी। अगर आप भी एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!