TRENDING TAGS :
TVS Jupiter New Edition: TVS ने लॉन्च किया Jupiter का नया स्पेशल एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स
TVS Jupiter New Edition: टीवीएस ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर TVS Jupiter 110 का एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है।
TVS Jupiter New Edition(photo-social media)
TVS Jupiter New Edition: टीवीएस ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर TVS Jupiter 110 का एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है। यह स्पेशल एडिशन का टॉप-स्पेक वेरिएंट है, जो लाइन-अप का सबसे महंगा है। इसमें पिछले डिस्क SXC वेरिएंट की तुलना में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। चलिए TVS Jupiter का स्टारडस्ट ब्लैक स्पेशल एडिशन के फीचर्स पर नजर डालते हैं।
स्पेशल एडिशन में क्या है खास?
TVS Jupiter Special Edition को ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम में लॉन्च किया गया है। इसमें केवल एग्जॉस्ट हीट शील्ड पर क्रोम फिनिश दी गई है, इसमें स्कूटर की बॉडी पर कंपनी के लोगो से लेकर मॉडल के नाम तक की सभी बैजिंग ब्रॉन्ज (bronze) कलर में की है, जबकि बाकि वेरिएंट में ये क्रोम कलर दिया गया है। साथ ही इसके फीचर्स भी कमाल है।
जानें स्पेशल एडिशन के फीचर्स
TVS Jupiter Special Edition में नए ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट के अलावा, यह स्पेशल एडिशन मैकेनिकल रूप से जुपिटर 110 डिस्क SXC वेरिएंट है। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल डिस्प्ले दिया है। अजीब बात जो डिस्क SXC वेरिएंट से इस स्पेशल एडिशन में भी जारी है, वह यह है कि इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर किकस्टार्टर नहीं मिलेगा, इसे एक एक्सेसरी के रूप में जोड़ा गया है। Jupiter के इस स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 93,031 रुपये है और यह लाइन-अप का सबसे महंगे मॉडल है। यह TVS जुपिटर 110 का यह वेरिएंट भारत में बिकने वाला दूसरा सबसे महंगा 110cc स्कूटर बनने वाला है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!