Vinfast VF7 And VF6 Electric Car: सितंबर में लॉन्च Vinfast VF7 और VF6 इलेक्‍ट्रिक एसयूवी, जानें फीचर

दुनियाभर में इलेक्‍ट्रिक वाहनों की मांग में बेहद बढ़ रही है

Anjali Soni
Published on: 29 Aug 2025 7:20 AM IST
Vinfast VF7 And VF6 Electric Car
X

Vinfast VF7 And VF6 Electric Car(photo-social media)

Vinfast VF7 And VF6 Electric Car: दुनियाभर में इलेक्‍ट्रिक वाहनों की मांग में बेहद बढ़ रही है, जिसे देखते हुए कई वाहन निर्माता भारत में भी अपनी कारों को पेश और लॉन्‍च किया गया है। इस दौरान विनफास्‍ट की ओर से भी भारत में अपने सफर को औपचारिक तौर पर शुरू किए जाने वाला है। निर्माता की ओर से किस तारीख को इस कार को लॉन्च किया जाएगा। इसमें किस तरह के फीचर्स दिए जाएंगे सभी पर नजर डालते हैं।

विनफास्‍ट कार की लॉन्च डेट

विनफास्‍ट की इलेक्‍ट्रिक कारों को भारत में सितंबर महीने में लॉन्‍च किया जाएगा। यह कार छह सितंबर को दो इलेक्‍ट्रिक एसयूवी के रूप में लॉन्च होगी। कंपनी की तरफ से VF6 और VF7 को औपचारिक तौर पर छह सितंबर को लॉन्‍च किया जाने वाला है। इससे पहले विनफास्‍ट ने जनवरी 2025 में ऑटो एक्‍सपो के दौरान अपनी कारें लॉन्च की थी।

मिलेंगे ये फीचर्स

Vinfast VF6 को बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया जाने वाला है। इसे फाइव सीटर कॉम्‍पैक्‍ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के तोर पर लॉन्च किया जाएगा। जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 12.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, Level-2 ADAS और 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स दिए जाएंगे। Vinfast VF7 में भी पैनोरमिक सनरूफ, कलर्ड एचयूडी, स्‍टेयरिंग व्‍हील कंट्रोल्‍स, Level-2 ADAS, 20 इंच अलॉय व्‍हील्‍स जैसे फीचर्स दिए जाने वाले है।

मिलेगी यह रेंज

Vinfast VF6 में 59.6 KWh की क्षमता वाली बैटरी मिलेगी। यह सिंगल चार्ज में एसयूवी को 381 किलोमीटर तक चल सकती है। Vinfast VF7 में 75.3 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है जिससे 431 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी। इसमें लगी मोटर से इसे 348 हॉर्स पावर की पावर मिलेगी। कंपनी की तरफ से लॉन्च के बाद इसकी कीमत की जानकारी सामने आएगी। परन्तु यह अंदाजा लगया जा सकता है कि इनकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 15 से 25 लाख रुपये होगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!