TRENDING TAGS :
Oben Rorr Electric Bike: इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को खरीदने पर बचा सकेंगे हजरों, उठाएं ऑफर का आनंद
Oben Rorr Electric Bike: भारत में जिस तरह से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिमांड है
Oben Rorr Electric Bike(photo-social media)
Oben Rorr Electric Bike: भारत में जिस तरह से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिमांड है, उसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से इलेक्ट्रिक विकल लॉन्च किए जा रहे है। इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता Oben Electric की ओर से भी ऑफर की जाने वाली मोटरसाइकिल पर हजारों रुपये के ऑफर दिए गए है। जिसे खरीदने पर आपको कई ऑफर मिलेंगे। चलिए इसके सभी फायदों पर नजर डालते हैं।
Oben Rorr पर मिल रहा ऑफर
ओबन इलेक्ट्रिक की ओर से भारत में रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सेल होती है। निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल पर फेस्टिव ऑफर के तहत हजारों रुपये बचाने का मौका दिया गया है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ओबन रोर मोटरसाइकिल को खरीदने पर अधिकतम 35 हजार रुपये ऑफ किए जा रहे हैं। जिसमें Sigma या EZ वेरिएंट खरीदने पर 20 हजार रुपये का सीधा फायदा देखने को मिलेगा। 10 हजार रुपये तक का कैशबैक और हर खरीद पर गोल्ड काइन दिया गया है। साथ ही इसे खरीदने पर आप एक iPhone भी फ्री में पा सकते हैं।
कंपनी ने बताया ऑफर
ओबन रोर की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा कि मेगा फेस्टिव उत्सव खास तौर पर कस्टमर्स को इस त्योहार पर बेहतरीन फायदे देने के लिए लॉन्च किया है, ताकि वे आसानी से हमारी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीद सकेंगे। Rorr EZ सीरीज में हमने ऐसी बाइक बनाई है जो शहर के सफर के लिए तेज, भरोसेमंद और आधुनिक तकनीक से भरपूर है। यह ऑफर हमारी इस सोच को और मजबूत बनाता है कि देशभर में ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक विकल चलाएं।
बैटरी
ओबन की ओर से रोर मोटरसाइकिल में 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh बैटरी के बैटरी ऑप्शन दिए गए है। जिससे इसे 175 किलोमीटर तक की रेंज दी गई है। इसमें लगी मोटर से इसे 95 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड दी है और इसे 3.3 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जाने वाला है। इसमें ईको, सिटी और हेवोक राइडिंग मोड्स भी शामिल है। कंपनी की ओर से इसमें पांच इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन और स्मार्ट अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल है। ओबन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 99999 रुपये रखी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!