TRENDING TAGS :
Best Flight Deals With Google: सस्ते में होगी फ्लाइट की टिकट बुक, लॉन्च हुआ नया AI टूल
Best Flight Deals With Google: Google ने एक नया AI टूल लोगों के लिए लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स फ्लाइट खोजने और बेहतरीन किराए ढूंढ सकते हैं।
Best Flight Deals With Google(photo-social media)
Best Flight Deals With Google: Google ने एक नया AI टूल लोगों के लिए लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स फ्लाइट खोजने और बेहतरीन किराए ढूंढ सकते हैं। इसमें AI-पावर्ड सर्च टूल ‘Flight Deals’ Google Flights के अंदर दिया गया है। Google Flights कंपनी का फ्लाइट सर्च पोर्टल रहेगा, जहां आप टिकट प्राइस की तुलना कर सकते हैं और टिकट सीधे एयरलाइंस या दूसरे ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स से बुक करवा सकते हैं। गूगल ने अपने ब्लॉग में कहा, 'Flight Deals को खासकर फ्लेक्सिबल ट्रैवलर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिनका पहला लक्ष्य अपने अगले ट्रिप में पैसे बचाना है।' आगे बताया कि, 'अलग-अलग डेट, डेस्टिनेशन और फिल्टर्स के साथ खेलने की बजाय आप बस कब, कहां और कैसे यात्रा करना चाहते हैं, यs ऐसे बताएं जैसे किसी दोस्त से बात कर रहे हों - बाकी काम Flight Deals करेगा।' चलिए इसके बारें में सभी डिटेल्स पर नजर डालते हैं।
ऐसे करें गूगल Flight Deals
इस AI टूल की मदद से आप आसानी से कोई भी फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं, ये AI टूल अगले हफ्ते भारत, अमेरिका और कनाडा में यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यूजर्स इसे Google Flights पर जाकर और टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मेन्यू क्लिक करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आप आसानी से कोई भी ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं। Google Flights पेज Flight Deals के साथ-साथ शुरू रहेगा। कंपनी अमेरिका और कनाडा के ट्रिप्स के लिए एक नया ऑप्शन भी लॉन्च करने वाली है।
AI से होगा पूरा काम
Flight Deals गूगल के एडवांस्ड AI पर चलता है। कंपनी ने ये नहीं बताया कि इसे कौन सा AI मॉडल पावर दे रहा है। ये टूल इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह आपकी जरूरतों की बारीकियों को समझकर मैचिंग डेस्टिनेशन्स करेगा। यूजर्स नॉन-स्पेसिफिक प्रॉम्प्ट्स भी दे सकते हैं, जैसे ‘इस विंटर में एक हफ्ते का ट्रिप किसी ऐसे शहर में जहां अच्छा खाना मिले, और भी बहुत कुछ। इसके बाद Flight Deals रियल-टाइम Google Flights डेटा का इस्तेमाल करके यूजर्स को 'सैकड़ों एयरलाइंस और बुकिंग साइट्स' से रिलिवेंट, अप-टू-डेट ऑप्शन्स मिलेंगे। कंपनी ने कहा, 'आपको अपनी सर्च से मैच होने वाले बेस्ट बार्गेन्स मिलेंगे, जिनमें ऐसे डेस्टिनेशन्स भी हो सकते हैं, जिसके बारें में आपने पहले कभी सुना नहीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!