TRENDING TAGS :
Water Tank Cooling: छत पर रखी पानी की टंकी से नहीं आएगा गर्म पानी, बस अपनाएं ये आसान तरीका
Water Tank Cooling: देश के कई हिस्सों में भारी बरसात होना शुरू हो गई हैं, परन्तु वहीं कुछ लोग इस भरी गर्मी से भी परेशान है।
Water Tank Cooling(photo-social media)
Water Tank Cooling: देश के कई हिस्सों में भारी बरसात होना शुरू हो गई हैं, परन्तु वहीं कुछ लोग इस भरी गर्मी से भी परेशान है। तेज धुप पड़ने के कारण छत पर रखी पानी की टंकी बेहद गर्म हो जाती है। ऐसे में उस पानी को इस्तेमाल करना मुश्किल होता है। कुछ लोग इस बड़ी परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज हम इस समस्या का हल बताने वाले हैं। आइए जानते है ऐसा क्या उपाय है जो टंकी के पानी को गर्म नहीं होने देगा, बल्कि उसे ठंडा रखेगा।
बस इस्तेमाल करें थर्मल इन्सुलेटिंग कवर
टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए आप थर्मल इन्सुलेटिंग कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कवर चांदी जैसा दीखता है और यह कवर आपको बेहद कम रेट में बाजार में मिल जाएगा। यह पानी को तेज धुप में भी गर्म नहीं होने देगा, अगर आप इस कवर को ऑफलाइन खरीदेंगे तो इसकी प्राइस 500 से 1000 रुपये के बीच है। वहीं ऑनलाइन कीमत की बात करें तो 2000 से 4000 रुपये के बीच हो सकती हैं। इस कवर का इस्तेमाल करके आप पानी की टंकी को ठंडा कर सकते हैं। लेकिन अगर आप टंकी पर कोई पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप पुरानी सफेद चादर, बोरा या एल्युमिनियम फॉयल जैसी चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
पाइपलाइन को भी करें इन्सुलेट
बहुत से लोग टंकी को तो कवर कर देते हैं परन्तु उसके पाइप लाइन्स पर गौर नहीं करते हैं। अगर टंकी से पानी ओपन में लगी पाइप लाइन से गुजर रहा है तो वह गर्म हो सकता है। इसलिए पाइप लाइन खुला ना छोड़े उसे भी किसी चीज़ से कवर करदें। आप इसे कवर करने लिए बाजार में उपलब्ध थर्मल रेप खरीद सकते हैं, जिसके इस्तेमाल से आप खुली हुई पाइप को कवर कर सकते हैं। इसके अलावा आप रिफ्लेक्टिव टेप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे पानी गर्म नहीं होगा। साथ ही आप पानी की टंकी की जगह भी बदल सकते हैं उसे छत पर न रखें। इसके जगह आप टैंक को नीचे लकड़ी का फ्रेम या थर्मोकोल शीट या कोई इंसुलेटेड बेस तैयार करके उस पर टैंक रखें ताकि फर्श और टैंक के बीच हवा का प्रभाव बना रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge