TRENDING TAGS :
Smart TV Super Fast Speed: क्या आपका स्मार्ट टीवी भी चल रहा है स्लो? जानें सबसे आसान तरीका
Smart TV Super Fast Speed: आज के समय में स्मार्ट टीवी हर घर में उपलब्ध है, कुछ स्मार्ट टीवी काफी एडवांस है। इन टीवी में आपको AI का सपोर्ट भी मिलता है
Smart TV Super Fast Speed(photo-social media)
Smart TV Super Fast Speed: आज के समय में स्मार्ट टीवी हर घर में उपलब्ध है, कुछ स्मार्ट टीवी काफी एडवांस है। इन टीवी में आपको AI का सपोर्ट भी मिलता है, कई बार समय के साथ स्मार्ट टीवी की स्पीड स्लो हो जाती है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती हे। अगर आप भी ऐसी परेशानी से गुजर रहे है तो हमारे पास इसका हल है, यकीन मानिये इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपका टीवी एक दम फ़ास्ट हो जाएगा। चलिए इन जबरदस्त टिप्स पर नजर डालते हैं।
चेंज करें एनिमेशन स्पीड
आपने नोटिस किया होगा कि स्मार्ट टीवी में तो छोटा सा एनिमेशन देखने को मिलता है। इसकी वजह से ही आपका स्मार्ट टीवी स्लो हो जाता है, इससे आप एनिमेशन स्पीड चेंज करके इसे फिक्स कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने टीवी की स्पीड बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको डेवलपर ऑप्शन चूस करना होगा। इसके लिए टीवी की Settings में जाएं और About पर क्लिक करना है, फिर आपको Build Number वाले ऑप्शन पर लगातार 7 बार टैप करें। आपको बैक आकर एक नया डेवलपर ऑप्शन एंड में दिखेगा। इसे ओपन करके यहां से Window Animation Scale को 0.5x पर सेट करना है। एंड में Animator Duration Scale को भी 0.5x पर सेट करें। बस इसके बाद आपका स्मार्ट टीवी अच्छे से चलने लगेगा।
इस मोड को करें ऑफ
स्मार्ट टीवी पर आप जो भी देखते है उसकी जानकारी लगातार कंपनी को सेंड करता रहता है। जिसकी वजह से आपके टीवी का सिस्टम स्लो होने लगता है, और इसकी वजह से आपका टीवी खराब भी हो जाता है। आप इस ऑप्शन को बंद करके भी टीवी की स्पीड को सही कर सकते हैं। इस फीचर को ऑफ करने के लिए सेटिंग में जाएं। इसे ऑफ करने के लिए सेटिंग में जाएं। इसके बाद आपको Privacy या Device Preferences वाले ऑप्शन को चूस करना है। यहां अब आपको Usage & Diagnostics वाला ऑप्शन मिल जाएगा इसे आप बंद कर सकते हैं। इसके अलावा आप बैकग्राउंड प्रोसेस की लिमिट को सेट करके भी अपने स्मार्ट टीवी की स्पीड को बड़ा सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!