Smart Meter in UP: अबतक प्रदेश के चार जोन में लग चुके 4 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर, ज्यादा बिल नहीं आने का यूपीपीसीएल का दावा

Smart Meter in UP: यूपीपीसीएल स्मार्ट मीटर से बिजली की सटीक रीडिंग आने का भी दावा कर रहा है। जिससे उपभोक्ता को केवल उतना ही भुगतान करना होगा, जितनी बिजली इस्तेमाल की है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 23 July 2025 4:16 PM IST
Smart Meter in UP: अबतक प्रदेश के चार जोन में लग चुके 4 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर, ज्यादा बिल नहीं आने का यूपीपीसीएल का दावा
X

Smart Meter in UP

Smart Meter in UP: उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं के घरों और प्रतिष्ठानों में पुराने बिजली मीटर हटाकर पूरी तरह से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। रिवैम्‍प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत योजना चलाई जा रही है। इन स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को राहत मिलने का दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति और बिलिंग प्रणाली में भी पारदर्शिता रहने की बात कहीं जा रही है। यह कार्य यूपीपीसीएल के निर्देश के बाद तेजी से प्रदेश में चल रहा है।

नहीं आएगा ज्यादा बिजली का बिल

यूपीपीसीएल स्मार्ट मीटर से बिजली की सटीक रीडिंग आने का भी दावा कर रहा है। जिससे उपभोक्ता को केवल उतना ही भुगतान करना होगा, जितनी बिजली इस्तेमाल की है। इसके अलावा ज्यादा बिल आने की भ्रांति को दूर करने के लिए बिजली विभाग मीटर चेक करवाने की सुविधा भी दे रहा है। प्रदेश मेें सिर्फ आम उपभोक्ता ही नहीं, सरकारी आवासों, कार्यालयों और भवनों में स्मार्ट मीटर अनिवार्य रूप से लगाए जा रहे हैं।

पारदर्शिता का किया गया इंतज़ाम

उपभोक्ताओं से किसी प्रकार की राशि न ली जाए इसके लिए बिजली विभाग और कार्यदायी संस्था पोलारिस स्मार्ट मीटरिंग प्राइवेट लिमिटेड सतत निगरानी कर रही है। यदि कर्मचारी उपभोक्ता से पैसे मांगता है, तो उस पर शिकायत मिलते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। पोलारिस स्मार्ट मीटरिंग प्रदेश के चार जोन सीतापुर, रायबरेली, अयोध्या और देवीपाटन के 15 जिलों में मीटर लगाने का कार्य कर रही है। जहां उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के लिए जागरूक करने के लिए घर-घर संपर्क अभियान भी चला रही है।

प्रदेश मेें लग चुके 4.04 लाख मीटर

पोलारिस स्मार्ट मीटरिंग प्राइवेट लिमिटेड के पीआरओ प्रसून पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के चारों जोन के अंतर्गत 15 सर्कलों में कुल 4,04,191 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। यह कार्य यूपीपीसीएल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा, सटीक बिलिंग और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से करवा रहा है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को वास्तविक समय में बिजली खपत की जानकारी देते हैं, जिससे वे अपनी ऊर्जा खपत को नियंत्रित कर सकते हैं। कंपनी निर्धारित समय-सीमा के भीतर शेष मीटरों की भी स्थापना सुनिश्चित करेगी।

जोनवार स्मार्ट मीटर लगाने का विवरण

सीतापुर जोन मेें लक्ष्ण 12,34,344 मीटर का है।

अब तक कुल 1,24,845 स्मार्ट मीटर लगे है।

गोला – 26,047

हरदोई – 29,949

लखीमपुर – 30,858

सीतापुर – 37,991

देवीपाटन जोन का लक्ष्य 11,19,767 मीटर का है।

अब तक कुल 87,080 स्मार्ट मीटर लगे है।

बहराइच – 26,989

बलरामपुर – 23,782

गोंडा – 36,309।

अयोध्या जोन का लक्ष्य 17,60,107 मीटर का है।

अब तक कुल 99,879 मीटर लगे है।

अंबेडकरनगर – 15,128

अयोध्या – 34,094

बाराबंकी – 17,469

गौरीगंज – 12,046

सुल्तानपुर – 21,142।

रायबरेली जोन में लक्ष्य 7,94,053 मीटर का है।

अब तक कुल 92,387 स्मार्ट मीटर लगे है।

रायबरेली प्रथम – 25,263

रायबरेली द्वितीय – 25,752

उन्नाव – 41,372।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!