Chandauli News: बिजली विभाग के चेकिंग अभियान से हड़कंप, तीन बकाएदारों पर मुकदमा दर्ज

Chandauli News: कमालपुर कस्बा में एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में शनिवार को बिजली कनेक्शनों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया।

Avanish Kumar
Published on: 12 July 2025 7:18 PM IST
Chandauli News: बिजली विभाग के चेकिंग अभियान से हड़कंप, तीन बकाएदारों पर मुकदमा दर्ज
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के कमालपुर कस्बा में एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में शनिवार को बिजली कनेक्शनों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया। इस अभियान में उपखंड अधिकारी सुधीर कुमार, तीन अवर अभियंता और 30 लाइन कर्मी शामिल रहे, जिससे कस्बे में हड़कंप की स्थिति बन गई।चेकिंग के दौरान कमालपुर बाजार, सड़क मार्ग और नई बाजार में स्थित सभी दुकानों की गहनता से जाँच की गई। बिजली विभाग की ओर से गठित चार टीमों ने अपने-अपने चयनित क्षेत्रों में स्थित दुकानों व मकानों का बिजली चेकिंग की। प्रत्येक टीम में एक अवर अभियंता शामिल रहा।

मौके पर 13 कनेक्शनों की श्रेणी बदली गई, जिससे उनका बिल सही श्रेणी के अनुसार बने। चेकिंग में तीन बड़े बकाएदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया, जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था। इसके अलावा, दो उपभोक्ताओं के लोड भी बढ़ाए गए, क्योंकि वे स्वीकृत लोड से अधिक बिजली का उपयोग कर रहे थे।

एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों को बिल जमा करने के लिए समय दिया गया है, यदि उन्होंने निर्धारित समय तक बिल जमा नहीं किया तो उनके कनेक्शन काटने के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं को सलाह दी कि वे बकाया बिजली बिल के लिए उपकेंद्र कार्यालय पर जाकर संशोधन करा सकते हैं।इस मौके पर अवर अभियंता डालचंद, घनश्याम, संतोष कुमार, और अन्य लाइन कर्मी जैसे टीपू मौर्य, मुन्ना अली, बजरंगी, सद्दाम, गुड्डू अली, गौतम कुमार, अनिल कुमार, गणेश सिंह, दूधनाथ, पप्पू अली, हसनैन, जीआऊ, नीरज यादव, बाबून गुप्ता, हरिदास, अंकुर, अनिल आदि मौजूद रहे। यह अभियान बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!