Apple New CEO Sabih Khan: आखिर कौन होगा एप्पल का अगला CEO, क्या टिम कुक की जगह सीईओ बनना चाहिए?

Apple New CEO Sabih Khan: ऐप्पल इन दिनों अपनी कंपनी को लेकर कई फैसला ले रहा है, अब हाल ही में यह सामने आया है कि ऐप्पल को अपना CEO बदलने पर विचार करना चाहिए।

Anjali Soni
Published on: 11 July 2025 4:53 PM IST
Apple New CEO Sabih Khan
X

Apple New CEO Sabih Khan(photo-social media)

Apple New CEO Sabih Khan: ऐप्पल इन दिनों अपनी कंपनी को लेकर कई फैसला ले रहा है, अब हाल ही में यह सामने आया है कि ऐप्पल को अपना CEO बदलने पर विचार करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि एआई की चुनौतियां कंपनी के लिए बड़ा खतरा बन रही हैं। विश्लेषकों वाल्टर पिएसिक और जो गैलोन ने अपने ग्राहकों को भेजे गए एक नोट में लिखा, "अब ऐप्पल को ऐसे सीईओ की ज़रूरत है जो डिवाइस पर फोकस करें, दे, न कि केवल लॉजिस्टिक्स (यानी सप्लाई चेन और संचालन) पर।" उन्होंने यह भी बताया कि टिम कुक के पास 2011 में सीईओ बनने से पहले (सप्लाई चेन) संभालने का अनुभव था।

सबीह खान होंगे कंपनी के अगले CEO

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान को Apple कंपनी अगले (सीओओ) के रूप में चुनने वाली है। बता दें कि सबीह खान भारत में जन्में है और एक विशिष्ट समूह में शामिल हो गए हैं। इन्होनें प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम किया है, सबीह खान का जन्म 1966 में भारत के उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हुआ था। इसके बाद वह अपने परिवार के संग विदेश में बस गए। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (Tufts University) से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ड्यूल बैचलर डिग्री और फिर न्यूयॉर्क स्थित रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की।

संभालेंगे नई जिम्मेदारी

एपल ने अपने नए बयान में कहा कि सबीह खान इस महीने के अंत तक नए COO का पद संभालेंगे। इसके साथ ही जेफ विलियम्स अभी भी एपल के सीईओ टिम कुक को हर एक चीज़ की रिपोर्ट शेयर करते रहेंगे और वह कंपनी की डिज़ाइन और ऐप्पल वॉच टीम पर भी नजर रखेंगे। उनके रिटायर होने के बाद डिज़ाइन टीम डायरेक्ट टीम कुक को सारे रिपोर्ट शेयर करेगी।

टिम कुक ने क्या कहा?

एपल के सीईओ टिम कुक ने सबीह खान की तारीफ करते हुए कहा उन्हें कंपनी की सप्लाई चेन के मुख्य योजनाकारों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि खान ने उन्नत मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी के विकास और अमेरिका में उत्पादन इकाइयों के विस्तार में अहम भूमिका निभाई है। कुक ने आगे कहा, “सबीह एक प्रतिभाशाली रणनीतिकार हैं। उन्होंने कंपनी की कार्बन फुटप्रिंट को 60% से अधिक घटाने में भी योगदान दिया है। वे अपने मूल्यों और संवेदनशील नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वे एक बेहतरीन COO साबित होंगे।”

1 / 6
Your Score0/ 6
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!