TRENDING TAGS :
Moradabad News: मुरादाबाद के एक निर्यातक परिवार में जन्मे सबीहा खान एप्पल कंपनी के COO बने
Moradabad News: 59 वर्षीय सबीह खान का जन्म 1966 में मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में मुरादाबाद को पीतल निर्यात का क ख ग सिखाने वाले यार मोहम्मद खान के परिवार में हुआ था।
सबीहा खान एप्पल कंपनी के COO बने (photo: social media )
Moradabad News: महानगर के निर्यातक परिवार में जन्मे सबीह खान एप्पल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाए गए हैं। एप्पल के सीईओ टिम कुक के बाद साबिह खान अब नंबर 2 की हैसियत पर होंगे। इससे पूर्व सबीह खान वर्ष 2019 में एप्पल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बनाए गए थे। सबीह खान के सीईओ बनने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
कौन है मिस्टर खान सीओओ ?
59 वर्षीय सबीह खान का जन्म 1966 में मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में मुरादाबाद को पीतल निर्यात का क ख ग सिखाने वाले यार मोहम्मद खान के परिवार में हुआ था। सबीह के पिता सईद यू खान रामपुर के रहने वाले थे। वर्ष 1963 में उनकी शादी निर्यातक यार मोहम्मद खान की पोती साजदा खान हुई। उसके बाद वह मुरादाबाद में ही अपनी ससुराल में रहकर एक्सपोर्ट का काम देखने लगे। 1966 में मुरादाबाद में ही सबीह खान का जन्म हुआ।
सिंगापुर जा बसे
सबीह खान ने पांचवीं तक की शिक्षा सेंट मैरी स्कूल में हासिल की। इसके बाद वह अपने पिता सईद यू खान के साथ समेत सिंगापुर जा बसे और वहां उनके पिता ने अपना कारोबार शुरू कर दिया। सिंगापुर में ही सबीह की आगे की पढ़ाई हुई। इसी दौरान उनके पूरे परिवार को सिंगापुर की नागरिकता मिल गई। इसके बाद उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी Tufts University से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ड्यूल बैचलर डिग्री और फिर न्यूयॉर्क स्थित रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की।1995 में एपल के खरीद समूह में शामिल होने से पहले खान ने जीई प्लास्टिक्स में एप्लीकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और प्रमुख खाता तकनीकी नेता के रूप में काम किया।
अमेरिकन लड़की से शादी
सबीह ने अमेरिकन लड़की से शादी की एवं उनके तीन बच्चे हैं। सभी इस समय सिंगापुर में ही रहते हैं।आखिरी बार सबीह करीब 16 साल पहले खान मुरादाबाद में अपने ममेरे भाई जुहैब खान की शादी में शामिल होने के लिए मुरादाबाद आए थे। सबीह खान के दो छोटे भाइयों में से एक शमी खान लंदन में बस गए हैं। जबकि दूसरे सलमान खान सिंगापुर में ही हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!