Best Zoo in India : ये हैं भारत के मशहूर चिड़ियाघर, जहाँ बच्चों को आता है खूब मज़ा

Best Zoo in India : अगर आप भी इस वीकेंड बच्चों के साथ मस्ती और मज़ा करने की प्लानिंग में हैं तो चिड़ियाघर से अच्छी कौन सी जगह हो सकती है।

Shweta Srivastava
Published on: 15 Aug 2025 9:33 AM IST
Best Zoo in India
X

Best Zoo in India (Image Credit-Social Media)

Best Zoo in India: चिड़ियाघर बच्चों के लिए हमेशा से घूमने की बेस्ट प्लेस माना जाता रहा है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे मशहूर चिड़ियाघर कहाँ कहाँ मौजूद हैं और ये क्यों मशहूर हैं। अगर आप भी इस वीकेंड बच्चों के साथ मस्ती और मज़ा करने की प्लानिंग में हैं तो चिड़ियाघर से अच्छी कौन सी जगह हो सकती है। तो अगर आप भी वाइल्‍डलाइफ लवर्स हैं तो आपके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन होगा।

भारत के मशहूर चिड़ियाघर

बच्चों को जो बेहद पसंद होते हैं ऐसे में लाखों पर्यटक हर साल चिड़ियाघरों में अपने बच्चों और दोस्तों के साथ घूमने आते हैं। वहीँ अगर बात करें नेचर लवर्स की तो उन्हें आप अक्सर यहाँ आकर फोटोग्राफी करते भी देखेंगें। आइये आपको भारत में मौजूद कुछ सबसे बेहतरीन चिड़ियाघरों के बारे में जानते हैं जहाँ आपको एक बार ज़रूर जाना चाहिए और ये क्यों इतने मशहूर हैं आइये ये भी जान लेते हैं।

नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ (Nawab Wajid Ali Shah Prani Udyan)


नवाबों के शहर लखनऊ में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान भारत के मशहूर चिड़ियाघरों में एक है। ये 72 एकड़ में फैला हुआ है साथ ही इसे साल 1921 में स्थापित किया गया था। यहाँ का म्यूजियम भी पर्यटकों को खूब पसंद आता है वहीँ यहाँ आपको शेर, च‍िंपांजी, जिराफ और सफेद बाघ के साथ ही साथ कई जानवर नज़र आयेंगें। इसके आवला यहाँ कई सारे झूले और एडवेंचर भी होते हैं। इसके अलावा बच्चों को यहाँ की टॉय ट्रेन काफी आकर्षित करती है।

मैसूर का जू (Mysore Zoo)


भारत का सबसे पुराने च‍िड़‍ियाघरों में मैसूर का चिड़ियाघर भी शामिल है। इसे बेहद खूबसूरत अंदाज़ में बनाया गया है। यहाँ आपको कई दुर्लभ जानवर नज़र आ जायेंगें। यहाँ आपको कई जानवर देखने को मिलेंगें जिसमे अफ्रीकन एलीफैंट, गैंडा, व्‍हाइट टाइगर और कई विदेशी पक्षी नज़र आयेंगें।

इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क, व‍िशाखापत्तनम (Indira Gandhi Zoological Park, Visakhapatnam)


इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क जो व‍िशाखापत्तनम में स्थित है उसे दुनिया का सबसे मशहूर चिड़ियाघर माना जाता है। अगर आप वाइल्‍डलाइफ लवर हैं तो आपको यहाँ काफी मज़ा आएगी। ये चिड़ियाघर लगभग 600 एकड़ में फैला हुआ है।

नेशनल जूलॉज‍िकल पार्क, दिल्ली (National Zoological Park, Delhi)


राजधानी द‍िल्‍ली में स्थित नेशनल जूलॉज‍िकल पार्क घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है। जहाँ आपके बच्चे खूब मस्ती करेंगें। यहाँ आपको मगरमच्छ से लेकर टाइगर तक सब देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं यहाँ कई तरह के विदेशी पक्षी भी मौजूद हैं। यहाँ आपको चरों ओर हरियाली नज़र आएगी जो आपको काफी पसंद आएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!