Mathura Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर मथुरा के प्रमुख मंदिर में करें श्री कृष्ण के दर्शन, यहाँ होंगीं सभी मनोकामना पूरी

Mathura Janmashtami 2025: आईए जानते हैं कि इस कृष्ण जन्माष्टमी पर आप मथुरा में अगर हैं तो आप कहां-कहां श्री कृष्ण के दर्शन के लिए जा सकते हैं और उनके इस जन्मोत्सव को बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मना सकते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 12 Aug 2025 10:38 AM IST
Janmashtami 2025
X

Janmashtami 2025 (Image Credit-Social Media)

Janmashtami 2025: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को बेहद उत्साह के साथ पूरे भारत में मनाया जाएगा। इस दिन भक्त लड्डू गोपाल की विशेष पूजा अर्चना करते हैं और मंदिरों में प्रभु के दर्शन करते हैं। ऐसे में अगर आप भी श्री कृष्ण के दर्शन करना चाहते हैं तो आज हम आपको मथुरा में उनके प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं,तो आईए जानते हैं कि इस कृष्ण जन्माष्टमी पर आप मथुरा में अगर हैं तो आप कहां-कहां श्री कृष्ण के दर्शन के लिए जा सकते हैं और उनके इस जन्मोत्सव को बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मना सकते हैं।

भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। ऐसे में इस दिन जन्माष्टमी मनाई जाती है इस अवसर पर मथुरा समेत देश भर में भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों को बेहद सुंदर तरीके से सजाया जाता है। जहां झांकियां सजाई जाती हैं और श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करते हैं। अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर मथुरा जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन मंदिरों के दर्शन करने जरूर जाइएगा। ऐसी मान्यता है कि श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के दिन उनके दर्शन मात्र से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

मथुरा के प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर

बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन



बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में स्थित है। इस मंदिर में वर्ष में एक बार मंगला आरती होती है और ठाकुर बांके बिहारी की मंगला आरती 15-16 अगस्त की रात 2:00 की जाएगी। इस आरती में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भक्त शामिल होते हैं। वहीं अगले दिन नंदोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।

निधिवन


ये एक छोटा सा मंदिर है जिसे रंग महल के नाम से भी जाना जाता है। लोगों की मान्यता है कि निधिवन में भगवान श्री कृष्णा रात्रि के समय रास रचाते हैं यही वजह है कि रात के समय किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। लेकिन अगर आप जन्माष्टमी पर मथुरा जा रहे हैं तो निधिवन जाना आपकी लिस्ट में सबसे टॉप पर होना चाहिए।

प्रेम मंदिर, वृंदावन


जन्माष्टमी के अवसर पर प्रेम मंदिर को भी भक्तों के लिए बेहद सुंदर तरीके से सजाया जाता है। यह मंदिर बांके बिहारी मंदिर से 15 से 20 मिनट की दूरी पर स्थित है। यहां भगवान श्री कृष्ण की बेहद सुंदर झांकियां देखने को मिलती हैं। मंदिर की सुंदरता श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है।

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर


जहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा के सभी मंदिरों को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है वहीँ इन मंदिरों का मुख्य आकर्षण है श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर। जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण को सुंदर वस्त्र पहनाए जाते हैं उनका श्रृंगार किया जाता है उन्हें माखन मिश्री समेत 56 भोग लगाए जाते हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Admin 2

Admin 2

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!