×

Yoga Day 2025: "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य – योग ही है असली समाधान!"

Yoga Day 2025: लोगों को योगा के प्रति जागरूक करने के लिए जून 21 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देश और प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया। राजनीतिक दलों के लोगों से लेकर आम आदमी तक ने इन कार्यक्रमों में शिरकत की।

Newstrack Network
Published on: 21 Jun 2025 7:52 PM IST (Updated on: 21 Jun 2025 8:03 PM IST)
of the 11th International Yoga Day, with the theme – One Earth, One Health
X

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का, जिसकी थीम थी – "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" (Photo- Newstrack)

Yoga Day 2025: तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने के लिए योग एक सीधा और सरल माध्यम है। लोगों को योगा के प्रति जागरूक करने के लिए जून 21 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देश और प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया। राजनीतिक दलों के लोगों से लेकर आम आदमी तक ने इन कार्यक्रमों में शिरकत की। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी योग किया तो वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी योगाभ्यास किया। ऐसे में प्रदेश के जिलों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।

वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ क सुभारती विश्वविद्यालय शनिवार को योग के रंग में पूरी तरह रंगा नजर आया। मौका था 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का, जिसकी थीम थी – "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य"। पूरे परिसर में सुबह-सुबह ही योग की ध्वनि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगा।


कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा व कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल ने दीप जलाकर किया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अधिकारियों ने मिलकर योगाभ्यास किया और स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्धता जताई।

मुख्य अतिथि विनीत शारदा ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, “योग ऋषि मुनियों की देन है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर गौरव दिलाया। स्वस्थ नागरिक ही सशक्त राष्ट्र का आधार होते हैं, और योग इस दिशा में सबसे प्रभावशाली साधन है।”

कुलपति डॉ. थपलियाल ने योग को तनावमुक्त जीवन और मानसिक एकाग्रता की कुंजी बताया। उन्होंने मंच से ही विद्यार्थियों और शिक्षकों को नियमित योग का संकल्प भी दिलवाया।


कार्यक्रम में महर्षि अरविंदो सुभारती कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज के प्राचार्य डॉ. अभय शंकरगौड़ा ने बताया कि “योग अब सिर्फ आध्यात्मिक नहीं, बल्कि एक करियर विकल्प भी है।” उन्होंने बीएनवाईएस पाठ्यक्रम और रोजगार की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने कहा, “तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने का रामबाण इलाज है योग।” मंच संचालन डॉ. इंदिरा ने किया, जबकि योग अभ्यास डॉ. निशांत सिंह और कपिल शाक्य ने करवाया।

सुभारती में इस दिन सिर्फ योग नहीं हुआ, बल्कि हर किसी ने ‘स्वस्थ भारत’ का सपना खुली आंखों से देखा।

रिपोर्ट- सुशील कुमार, मेरठ

-----------------------------

योग दिवस पर इतिहास रचता सीसीएसयू: डेढ़ लाख लोगों ने एक साथ किया सूर्य नमस्कार, गूंजा 'ओम्'

मेरठ, 21 जून। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिला, जिसने न केवल मेरठ, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया। ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ थीम पर आयोजित सात दिवसीय योग शिविर के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर और उससे जुड़े महाविद्यालयों में एक साथ डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने सूर्य नमस्कार कर एक नया इतिहास रच दिया।


समारोह का आरंभ ओम् की दिव्य ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ, जिससे वातावरण में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ। इसके बाद मंच पर पहुंचे योगगुरु स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने गायत्री मंत्र का सामूहिक पाठ करवाया और लोगों को योग के गूढ़ रहस्यों से परिचित कराया। उन्होंने ब्रेड जैसे कृत्रिम आहार से बचने, आयुर्वेद अपनाने और दैनिक जीवन में योग व प्राणायाम को शामिल करने की अपील की।

विशेष आकर्षण रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का सीधा प्रसारण, जिसे विशाल स्क्रीन पर हजारों लोगों ने ध्यानपूर्वक देखा और सुना। प्रधानमंत्री का संदेश था—“योग केवल व्यायाम नहीं, यह जीवन का विज्ञान है।”

कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा, “सूर्य नमस्कार पूरे शरीर का व्यायाम है। यह शरीर को स्वस्थ, मस्तिष्क को शांत और जीवन को अनुशासित करता है।” उन्होंने सभी से योग को जीवनशैली में अपनाने का आग्रह किया।


समापन में स्वामी जी ने महायोग, मंडूकासन, उज्जायी प्राणायाम समेत कई योगासन करवाए, जिन्हें देखकर पूरा परिसर जैसे साधना में लीन हो गया।यह आयोजन सिर्फ एक शिविर नहीं, बल्कि योग की शक्ति का जीवंत प्रमाण बन गया, जिसने मेरठ को एक नई पहचान दी।

रिपोर्ट- सुशील कुमार, मेरठ

--------------------------------

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" थीम पर हुआ भव्य आयोजन

Etah News: शासन के निर्देशानुसार आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर जनेश्वर मिश्र सभागार में "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" की थीम पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एमएलसी आशीष कुमार यादव, पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।


योग प्रशिक्षिका चारूल राठौर द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व जनसामान्य को योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया, जिसे सभी ने ध्यानपूर्वक सुना।

मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, उमड़ा जनसैलाब

अपने उद्बोधन में मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि योग भारत की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत है जिसे पूरी दुनिया ने अपनाया है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन का मार्ग है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

पूर्व सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि योग आत्मा और शरीर को जोड़ने वाली कला है। यह हमारे देश की गौरवशाली परंपरा है जिसे प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वैश्विक पहचान दिलाई है। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि योग न केवल निरोग रहने का माध्यम है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मकता भी लाता है।


कार्यक्रम में सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र, सीएमओ डा. यूके त्रिपाठी, एडीएमगण, एसडीएम, डीआईओएस, बीएसए, अन्य विभागीय अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, पीटीआई, स्वयंसेवी संस्थाएं व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - सुनील मिश्रा, एटा

-----------------------

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- योग केवल व्यायाम नहीं, जीवन जीने की कला है : रजनी कान्त तिवारी

Gonda News: यूपी के गोंडा जनपद में 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सभी तहसीलों में जगह योगाभ्यास हुआ। तहसील कर्नलगंज में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत-गोण्डा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं सहयोगी संस्था राधे फाउण्डेशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश कौशल विकास केन्द्र भंभुआ में एक प्रेरणादायक योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योग प्रशिक्षक हेमंत सिंह व पूजा दीक्षित ने युवाओं को योगाभ्यास कराते हुए योग के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक महत्व को सरल भाषा में समझाया।


उन्होंने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा का समन्वय है,जिसे अपनाकर व्यक्ति न केवल स्वस्थ रहता है बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा युवा भारत गोण्डा के माध्यम से जिले के सभी विकास खंडों में योग शिविरों का संचालन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं व आमजन को नियमित योग अभ्यास की प्रेरणा देना है। विशेष रूप से उपस्थित राज्य प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने युवाओं को योग के विभिन्न आसन जैसे ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन , शवासन, प्राणायाम आदि का अभ्यास करवाया। उन्होंने प्रत्येक आसन के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक लाभों को विस्तारपूर्वक बताया।

उन्होंने कहा कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं, यह राष्ट्र निर्माण का भी सशक्त उपकरण है। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा मण्डल अध्यक्ष नारायनपुर साल विपिन द्विवेदी ने किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा यदि योग को अपनाता है तो वह न केवल स्वयं सशक्त होगा बल्कि समाज व देश को भी एक सकारात्मक दिशा देगा। शिविर के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने योग के महत्व को रचनात्मक ढंग से दर्शाया। बेहतर पोस्टर बनाने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षिका अनीता की भी उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से योग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

इसी तरह से तहसील परसपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, परसपुर नगर इकाई द्वारा 21 जून 2025 को ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाकवि तुलसीदास पी.जी. कॉलेज परसपुर के खेल परिसर में भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रातः 6 बजे प्रारंभ हुए इस आयोजन में कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग का सामूहिक अभ्यास किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. बीना सिंह, प्रशासक डॉ. सीमा तिवारी, विद्यार्थी परिषद के गोंडा विभाग संयोजक आदर्श तिवारी आज़ाद, डॉ. हरेंद्र यादव एवं प्रो. नरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। योग प्रशिक्षण सत्र का संचालन योग प्रशिक्षकों अभिषेक रस्तोगी और शिवकुमार सिंह ने किया, जिन्होंने उपस्थितजनों को ताड़ासन, वज्रासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, शवासन, प्राणायाम व सूर्य नमस्कार जैसे महत्वपूर्ण आसनों का अभ्यास कराते हुए उनके लाभों से भी अवगत कराया।


योगाभ्यास के दौरान सभी ने तन-मन से जुड़कर योग की गहराई को अनुभव किया। इस अवसर पर अभाविप विभाग संयोजक आदर्श तिवारी आज़ाद ने कहा कि योग भारत की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है, जो आज संपूर्ण विश्व में भारत के गौरव का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने बताया कि योग के सूत्र रचने वाले महर्षि पतंजलि का जन्म गोंडा जिले के कोंडर गांव में हुआ था, जो इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि मानसिक, आत्मिक और नैतिक उन्नति का माध्यम है, जो विश्व बंधुत्व और शांति का संदेश देता है। उन्होंने यह भी कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सभी इकाइयां योग दिवस को समर्पित भाव से मना रही हैं और छात्र-छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में प्रेरित कर रही हैं। कार्यक्रम में के.पी. सिंह, धर्मपाल विश्वकर्मा, विजय प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, नगर मंत्री शिवम मिश्रा, आशीष शुक्ला, रश्मि सिंह, राजाराम, शुभम, मयंक, दयाशंकर कौशल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण व स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।इसी तरह से जनपद के अन्य सभी तहसीलों, थानों, ब्लाकों में योग दिवस पर लोगों ने योगाभ्यास किया।

रिपोर्ट-राधेश्याम मिश्रा, गोंडा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 11वीं एनडीआरएफ ने विभिन्न स्थानों पर किया योगाभ्यास

Varanasi News: वाराणसी, 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज 11वीं एनडीआरएफ, वाराणसी, वाहिनी मुख्यालय, चौकाघाट में उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एनडीआरएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्मारक चिकित्सालय के योग वेलनेस सेंटर से कुशल योग प्रशिक्षक मनोज कुमार पाण्डेय एवं श्रेया ने विभिन्न योगासनों एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया।


इसके अतिरिक्त, एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर सहित गोरखपुर, लखनऊ, बलिया, बहराइच (उत्तर प्रदेश) तथा भोपाल, धार एवं जबलपुर (मध्य प्रदेश) के तैनाती वाले स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं एवं विद्यालयों के बच्चों के साथ मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया।


उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने काशी के लोगो को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि योग न केवल व्यक्ति को शारीरिक सुदृढ़ता और मानसिक स्थिरता प्रदान करता है, बल्कि तनाव को दूर कर मन एवं मस्तिष्क को शांति भी प्रदान करता है। योग एवं प्राणायाम का अभ्यास व्यक्ति को स्वस्थ एवं निरोगी जीवन प्रदान करता है।

रिपोर्ट- अजीत पांडेय, वाराणसी

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story