TRENDING TAGS :
राष्ट्रीय एथलीट रिंकू सिंह की हार्ट अटैक से मौत, अचानक बिगड़ी तबीयत, सपना रह गया अधूरा
Agra News: आगरा के अछनेरा के नागर गांव में रहने वाले 18 साल के राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी रिंकू सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गयी।
Agra News
Agra News: राजस्थान के भरतपुर में आगरा के अछनेरा के नागर गांव में रहने वाले 18 साल के राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी रिंकू सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। रिंकू सिंह की अचानक सुबह तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
रिंकू सिंह के चाचा बॉबी सिंह गोला ने बताया कि वह लोहागढ़ स्टेडियम में रोजाना अभ्यास के लिए जाता था। पांच किलोमीटर की दौड़ भी लगाता था। स्टेडियम के पास ही साथियों के साथ रिंकू रहता था। सुबह रिंकू के हाथ और पैरों में अचानक तेज कंपन होने लगी और बेचैनी महसूस होने लगी। इस पर उसके साथ रहने वाली साथी तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।
जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उसे आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी जा रही है। रिंकू सिंह की अचानक मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। शव जब भरतपुर से नागर गांव पहुंचा तो परिजनों की चीखे निकल पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अधूरा रह गया रिंकू सिंह का सपना
रिंकू का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। बेटे की प्रतिभा को देख मजदूरी करने वाले पिता भीकम सिंह ने उसे तैयारी करने के लिए भरतपुर भेजा था। रिंकू का सपना था कि वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेले। लेकिन उसका सपना अधूरा ही रह गया। रिंकू ने यूपी में कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया था। 2024 में रिंकू ने राष्ट्रीय स्तर टूर्नामेंट में 5000 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया था। इसी साल रिंकू ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी शामिल हुआ था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!