Manav Suicide: निकिता की अय्याशी मानव की मौत की वजह! दो-दो Ex ब्वॉयफ्रेंड, शारीरिक संबंध और महंगे गिफ्ट्स; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Manav Sharma Sucide Case: मानव शर्मा केस में पुलिस ने 500 पन्नों की चार्जशीट दर्ज की, इसमें कई बड़े खुलासे हुए।

Newstrack Network
Published on: 19 May 2025 4:19 PM IST
Manav Sharma Sucide Case
X

Manav Sharma Sucide Case  (photo: social media )

Manav Sharma Sucide Case: आगरा पुलिस ने मानव शर्मा केस में 500 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में निकिता के दो एक्स ब्वॉयफ्रेंड समेत कई बड़े खुलासे हुए हैं। बता दें कि 24 फरवरी 2025 को गले में फंदा लगाकर माता-पिता को सॉरी बोलकर टीसीएस के मैनेजर मानव शर्मा ने एक वीडीओ बनाते हुए सुसाइड कर लिया था, इसमें अपने दर्द को जाहिर करते हुए मानव ने कहा था - मर्दों की सोचो, प्लीज सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं।

मानव का सुसाइड काफी समय से सुर्खियों में रहा अब इस मामले में पुलिस ने 500 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इस सनसनीखेज सुसाइड के बाद पुलिस की चार्जशीट में कई सारी सनसनीखेज बातें सामने निकल कर आ रही हैं। अपने 7 मिनट के वीडीओ में मानव ने अपनी पत्नी निकिता शर्मा के साथ साथ अपने ससुराल पक्ष को मानसिक उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार ठहराया था। दअरसल, मानव की पत्नी निकिता के दो प्रेमी थे। पहले प्रेमी का नाम अभिषेक जैन था और दूसरे प्रेमी का नाम मोहित नरवानी है। यह दो प्रेमी भी आपस में जुड़े हुए हैं। सबसे पहले निकिता का अफेयर अभिषेक जैन के साथ था। अभिषेक की शादी हुई तो निकिता ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। जिसके बाद अभिषेक ने निकिता की दोस्ती अपने ही एक शादीशुदा दोस्त मोहित नरवानी से करवाई थी।

दोनों ब्यॉफ्रेंड की क्या कहानी

पुलिस को मानव के मोबाइल से निकिता के पुराने बॉयफ्रेंड मोहित के बारे में पता चला। इसकी जांच करते हुए पुलिस ने जब मोहित से पूछताछ शुरू की। इसमें मोहित ने बताया कि निकिता से उसकी जान पहचान उसके एक दोस्त अभिषेक जैन ने 2021 में करवाई, जोकि निकिता का एक्स ब्वॉयफ्रेंड था। अभिषेक की जब शादी तय हुई थी तब निकिता ने काफी हंगामा किया था। शादी के बाद अभिषेक निकिता से बात नहीं कर पाता था। इसके बाद अभिषेक ने निकिता की दोस्ती अपने ही दोस्त मोहित से कराई।

निकिता का एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक जैन का परिवार मोहित के व्यवसाय से जुड़ा हुआ था। इस व्यवसाय में अभिषेक और मोहित की दोस्ती हुई थी। अभिषेक ने ही अपनी गारमेंट्स की दुकान पर निकिता से मोहित की मुलाकात कराई। जिसके बाद दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज हुए और बातचीत शुरू हुई। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी रहे। 2023 में जब निकिता की शादी मानव शर्मा से तय हो जाने के बाद भी मोहित से गिफ्ट लेती रही। उनके बीच मुलाकातें होती रही।

महंगे-महंगे गिफ्ट्स और मौसी का प्रोत्साहन

पुलिस ने चार्जशीट में ये भी बताया कि मोहित ने निकिता को काफी महंगे-महंगे गिफ्ट्स दिए। दअरसल, निकिता अपनी मौसी से बात करती थी और उसे जानकारी देती थी कि मोहित ने उसे चैन, रिंग, ब्रेसलेट जैसी तमाम चीजें गिफ्ट्स में दी। इसके बाद निकिता की मौसी उसे समझाती रहीं कि वह मोहित से अपनी पहली बीवी को डायवर्स देने के लिए राजी करे। साथ ही मोहित से उसकी नौकरी लगवाने के लिए कहे ताकि दोनों की मुलाकात आगे भी जारी रहे।

शादी के एक साल बाद सामने आई निकिता की सच्चाई

शादी के बाद मानव और निकिता 1 साल तो खुशहाल रहे लेकिन फिर एक दिन इंस्टाग्राम मैसेज के बाद मानव को निकिता की सारी सच्चाई मालूम चली। प्राची जैन नाम के इंस्टाग्राम आईडी से एक मैसेज आया। उसने मानव शर्मा की जिंदगी को पूरी तरह तबाह कर दिया। इस मैसेज के जरिए ही निकिता और उसकी बहनों की सच्चाई मानव शर्मा के सामने आई।

अपने सुसाइड वीडियो में मानव ने निकिता पर कई आरोप लगाते हुए कहा था कि मेरी पत्नी का किसी के साथ अफेयर हो ये बात मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। इससे पहले मैं 3 बार सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं, आज फिर कर रहा हूं। चलो ठीक है, अब मैं जा रहा हूं।

पिता ने कराई FIR दर्ज

मानव शर्मा के पिता ने मानव की पत्नी निकिता, उसके सास ससुर और दोनों सालियों के खिलाफ थाना सदर में FIR दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले निकिता की मां और बहनों को गिरफ्तार किया। सुसाइड के 39 दिन बाद 4 अप्रैल 2025 को पुलिस ने निकिता और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

निकिता ने वीडियो में कबूला था अपना जुर्म

निकिता ने एक वीडियो जारी कर अपने सभी गुनाहों को कबूल भी किया था। निकिता ने कहा था कि मुझे पता है मैंने बहुत सारे झूठ बोले हैं लेकिन सिर्फ इसलिए कि कहीं मानव से मेरी शादी न टूट जाए। मैं मानव को बहुत प्यार करती थी। इस गलती की जो भी सजा मुझे मिले, मुझे मंजूर है। मानव के परिवार के लोग बहुत ही अच्छे हैं। अगर मुझे कुछ होता है तो इसमें किसी की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story