TRENDING TAGS :
5,000 रुपये में चलोगी क्या? टीचर ने बंदूक दिखाकर युवती से की छेड़छाड़, फिर हुआ ऐसा कि देखते रह गए लोग
Agra News: आगरा में एक स्कूल टीचर ने पांच हजार रुपये का ऑफर देकर सड़क पर खड़ी लड़की को जबरन कार में खींचने की कोशिश की। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए टीचर से भिड़ गई और उसे जोर से लात मार दी।
Agra News
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक टीचर ने पांच हजार रुपये का ऑफर देकर सड़क पर खड़ी एक लड़की से छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हुए चलने के लिए कहा। युवती ने तुरंत इस चीज का विरोध किया तो टीचर ने बंदूक दिखाकर युवती को डराने की कोशिश करते हुए उसे जबरन कार में खींचने लगा। युवती भी हिम्मत वाली निकली वह टीचर से भिड़ गई और उसे खींचकर जोर से लात मार दी। इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाई, जिससे युवती की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला आगरा के कारगिल चौराहे के पास का है। घटना शनिवार की है, लेकिन रविवार देर शाम इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। यहां जगदीशपुर क्षेत्र की रहने वाली एक 22 साल की युवती अपने दोस्तों के साथ डिनर करने गई थी। इस बीच वह मून लाइन होटल के सामने अपनी स्कूटी खड़ी करके पानी ले रही थी। तभी कार में सवार होकर दो लोग पीछे से आए और युवती को 5,000 रुपये ऑफर करते हुए उससे चलने के लिए कहा। पहले तो युवती ने इसे इग्नोर कर दिया, लेकिन दोबारा से उन्होंने कहा कि पांच हजार लेगी। इस बीच कार से एक युवक उतरकर युवती से कहा कि तुमसे ही कह रहा हूं।
युवती ने जब इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध किया तो कार सवार युवकों ने युवती का हाथ पकड़कर उसे जबरन कार में बैठाने की कोशिश करने लगे। इस हरकत से गुस्साई युवती बदमाश से भिड़ गई। जिसके बाद बदमाश ने पिस्टल निकाली और युवती को धमकी देने लगा। इस बीच युवती ने हिम्मत नहीं हारी और वह उसे लात मारकर चिल्लाने लगी। इतने में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और युवती ने कहा कि ये आदमी मुझे पिस्टल दिखाकर टॉर्चर कर रहा है और मुझे 5,000 रुपये में चलने के लिए बोल रहा है।
पुलिस ने आरोपी टीचर को पकड़ा
जैसे ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई तो आरोपी ने भीड़ से एक युवक के ऊपर पिस्टल तान दी। लेकिन युवती ने हार नहीं मानी और वह उनसे उलझ गई। युवती ने यहां तक की उसकी गाड़ी से चाबी भी निकाल ली, लेकिन मौका देखते ही आरोपी वहां से भाग निकला। इसके बाद युवती ने थाना सिकंदरा में केस दर्ज करवाया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। साथ ही उसकी लाइसेंसी पिस्टल और कार भी जब्त कर ली। इस पूरे मामले में डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने कहा कि आरोपी की पहचान श्यामवीर सिंह के रूप में हुई, जो सिकंदरा के राधा कुंज का रहने वाला है। वह मथुरा के बल्देव में एक स्कूल टीचर है। फिलहाल उसके एक और साथी की तलाश अभी जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


